मिरिक : पर्यटन नगरी मिरिक में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए सहमेन्दु झील में आठ और नौकाओं का संचालन किया जायेगा. गत एक माह से पर्यटन केन्द्र का मौसम सुहाना होने और ठन्डा भी धीरे-धीरे बढ़ने के कारण पर्यटक दार्जिलिंग पहाड़ की ओर रुख कर रहे हैं.
पर्यटन कारोबार से जुडे लोगों का कहना है कि पर्यटकों की संख्या उम्मीद से बेहतर है, लेकिन यहां उतनी सुविधा नहीं होने के कारण पर्यटक आने के बाद रुकते नहीं हैं. इधर मिरिक नगरपालिका ने सैलानियों के लिए इन्फर्मेसन सेन्टर और अन्य सेवा मुहैया कराने की बात कही है.