19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालचीनी में भी श्रद्धा के साथ याद किये गये भगवान बिरसा

समारोह में जिलाधिकारी समेत अन्य गणमान्य रहे मौजूद कालचीनी : देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड में भी स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारी शहीद वीर बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. वहीं कालचीनी के डिमा जतरा मैदान में डुआर्स सहयोगी सेवा संस्थान व बिरसा मुंडा उत्सव कमेटी के […]

समारोह में जिलाधिकारी समेत अन्य गणमान्य रहे मौजूद

कालचीनी : देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड में भी स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारी शहीद वीर बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. वहीं कालचीनी के डिमा जतरा मैदान में डुआर्स सहयोगी सेवा संस्थान व बिरसा मुंडा उत्सव कमेटी के तत्वावधान में बिरसा मुंडा जन्म महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया.

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अलीपुरद्वार जिला शासक सुरेंद्र कुमार मीणा, अलीपुरद्वार जिला परिषद के मेंटर मोहन शर्मा, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, कालचीनी रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन असीम मजूमदार, कालचीनी बीडीओ भूषण शेरपा, गणेश महली, पवन लकड़ा, समेत विशेष गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा स्वाधीनता संग्रामी अमर शहीद वीर बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माला चढ़ाकर प्रदीप प्रज्वलन के साथ देश की स्वाधीनता के खातिर उनके बलिदानों को याद किया गया.

जिसके पश्चात प्रखंड के विभिन्न हिस्से से आए हुए आदिवासी समुदाय के लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशेष नृत्य प्रस्तुत किए गए. वही प्रखंड के बंद मधु चाय बागान इलाके में भी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के कालचीनी ब्लॉक कमेटी की ओर से इलाके के नन्हे नन्हे बच्चों को लेकर स्वतंत्रता सेनानी शहीद बिरसा मुंडा जी का जन्म महोत्सव पालीत किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच उनके बलिदानों के किस्से को दर्शाया गया.

दूसरी ओर मैचपाड़ा चाय बागान इलाके में स्थित शहीद संजय तिर्की मैदान में स्थापित शहीद वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर एमबी मेमोरियल स्कूल के तरफ से स्कूल के समस्त नन्हें-नन्हें बच्चों को लेकर पुष्प व माल्यार्पण के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बच्चों व आसपास के लोगों को शहीद वीर बिरसा मुंडा के देशप्रेमी महानता व उन्होंने किस तरह देश के लिए अपने प्राण की आहुति दे दिए जिसके बारे में सबको बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें