19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओझा से झाड़फूंक कराने में बीमार की मौत

अलीपुरद्वार : ओझा से बीमारी का इलाज कराने के चक्कर में आखिरकार अधेर की जान चली गयी. घटना में पुलिस ने दो ओझा को गिरफ्तार किया है. अलीपुरद्वार के उत्तर वनचुकुमारी निवासी बुधु उंराव बीते कुछ दिनों से हार्टी की बीमारी से परेशान था. इलाज के बाद कुछ ठीक भी हो रहा था. लेकिन बुधु […]

अलीपुरद्वार : ओझा से बीमारी का इलाज कराने के चक्कर में आखिरकार अधेर की जान चली गयी. घटना में पुलिस ने दो ओझा को गिरफ्तार किया है. अलीपुरद्वार के उत्तर वनचुकुमारी निवासी बुधु उंराव बीते कुछ दिनों से हार्टी की बीमारी से परेशान था. इलाज के बाद कुछ ठीक भी हो रहा था.

लेकिन बुधु उंराव के परिचित दो ओझा ने उसे कहा कि पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के लिए यज्ञ व झाड़फूंक की जरुरत है. इसपर मंगलवार रात वनचुकुमारी स्थित उनके घर पर यज्ञ व झाड़फूंक शुरू हुआ. एक समय ऐसा आया की बीमार बुधू उंराव पर तीन लोग चढ़कर बैठ गया व झाड़फूंक करने लगा. इसपर वह काफी अस्वस्थ्य हो गया. फिर उसे उठाकर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल लेकर गये लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने मौत की पुष्टी की. पुलिस मौके पर पहुंचकर मदारीहाट निवासी दो ओझा लियाकत मियां व मलय उंराव को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को दोनों को अदालत में पेश कर 14 दिनों के रिमांड पर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें