हिंसक झड़प के विरोध में गुरुवार को भी बंद रहा बाजार
कूचबिहार : उत्तर बंगाल विकास दफ्तर के मंत्री रविंद्र नाथ घोष ने गुरुवार को तूफानगंज महाकमा अंतर्गत चीला खाना स्थित तृणमूल पार्टी दफ्तर का अवलोकन के बाद स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
बुधवार को भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीला खाना आये श्री घोष ने पुलिस को नपुंसक करार देते हुए उसपर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा स्थानीय पुलिस की मदद से यहां का माहौल खराब करने में लगी हुई है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को चीला खाना बाजार में हुई हिंसक झड़प के बाद पथराव, आगजनी और तोडफोड के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें कई व्यवसायी वर्ग से भी हैं. आये दिन राजनीतिक झड़प और व्यवसायी वर्ग को हिरासत में लेने के खिलाफ गुरुवार को भी तूफानगंज महाकमा व्यवसायी समिति ने अपना अनिश्चितकालीन बाजार बंद जारी रखा.
मंत्री रविंद्र नाथ घोष के आरोप पर कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि शांत इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेता जाकर इलाके को अशांत कर रहे हैं.
इससे पूर्व गुरुवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे रविंद्र नाथ घोष ने झड़प के दौरान क्षतिग्रस्त कार्यालय और उसके बाहर का जायजा लिया. उन्होंने तृणमूल कार्यकताओं से भी पूरे मामले पर बातचीत की. समस्त घटना की जानकारी लेने के बाद मंत्री ने पुलिस को पूरी घटना में लापरवाही का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यहां के पुलिस कर्मी इतने नपुंसक है कि घर में घुसकर हमारी महिला कर्मियों तक को पीटते हैं. हमारे कर्मियों को जबरन उठा कर थाने ले गये. जिस काम के लिए इन्हें रखा गया है, वो काम यहां की पुलिस नहीं कर रही है. मंत्री ने पुलिस के ऊपर पूरा गुस्सा निकाला. बाजार बंदी को लेकर मंत्री ने कहा कि व्यवसायी की ओर से बंद नहीं किया गया है. भाजपा के बदमाशों की ओर से व्यवसायियों को धमका डराकर या बंद करवाया गया है.
इधर, मालती राभा राय ने कहा कि पुलिस ने हमारे 12 कार्यकर्ताओं को पकड़ा है. कोई कैसे कह सकता है कि पुलिस भाजपा के लिए काम कर रही है. बंद व्यवसायी समिति ने बुलाया है. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है. वो इलाके में शांति का वातावरण चाहते हैं. तृणमूल कांग्रेस शांत इलाके को अशांत कर रही है.