सिलीगुड़ी : रोटरी क्लब सिलिगुड़ी मिडटाउन एवं इनरव्हील क्लब सिलिगुड़ी मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में कावाखाली के नीमतला गांव में रविवार को स्वास्थ जांच शिविर आयोजित किया गया. जिसमें करीब 200 लोगों के आंख, दांत व अन्य कई रोगों का परीक्षण किया गया.
Advertisement
जांच शिविर में 200 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सिलीगुड़ी : रोटरी क्लब सिलिगुड़ी मिडटाउन एवं इनरव्हील क्लब सिलिगुड़ी मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में कावाखाली के नीमतला गांव में रविवार को स्वास्थ जांच शिविर आयोजित किया गया. जिसमें करीब 200 लोगों के आंख, दांत व अन्य कई रोगों का परीक्षण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 800 ग्रामीणों को खिचड़ी खिलायी गयी. क्लब […]
इस कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 800 ग्रामीणों को खिचड़ी खिलायी गयी. क्लब अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं सचिव नितेश घोषल के साथ अन्य सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इनरव्हील क्लब सिलिगुड़ी मिडटाउन की अध्यक्ष रीमा अग्रवाल एवं सचिव विनीता अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र चटर्जी ने बेहतरीन तरीके से किया. रोटरी इंटरनेशनल 240जोन 5 के सह गवर्नर अमिताभ बोस भी इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद थे. क्लब के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब सिलिगुड़ी मिडटाउन इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन समय-समय पर करती रहती है, जो काफी सराहनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement