दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों के लिए 20 प्रतिशत पूजा बोनस तय होने के बाद से पहाड़ के श्रमिकों समेत नेताओं भी प्रसन्नता का भाव है. इसको लेकर गोजमुमो विनय गुट के प्रवक्ता संदीप छेत्री ने कहा कि हमारी एकता ऐसी रही तो केंद्र सरकार से भी हम हक व अधिकार प्राप्त करने में कामयाब होंगे. […]
दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों के लिए 20 प्रतिशत पूजा बोनस तय होने के बाद से पहाड़ के श्रमिकों समेत नेताओं भी प्रसन्नता का भाव है. इसको लेकर गोजमुमो विनय गुट के प्रवक्ता संदीप छेत्री ने कहा कि हमारी एकता ऐसी रही तो केंद्र सरकार से भी हम हक व अधिकार प्राप्त करने में कामयाब होंगे. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री छेत्री ने कहा कि पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस पर फैसला होना, हमारी एकता का प्रमाण है.
गोजमुमो विनय गुट से लेकर सात श्रमिक संगठनों ने जो एकता दिखायी है, उसी के कारण पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस मिला है. हमारी एकता इसी तरह से कायम रही तो हमलोग केन्द्र सरकार से भी हक और अधिकार प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहाड़ के चाय श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर पांच बार द्विस्तरीय बैठक होने के बावजूद कोई निर्णय नहीं होने पर पार्टी अध्यक्ष विनय तामांग ने पूजा बोनस दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे थे.
पार्टी अध्यक्ष श्री तामांग के आमरण अनशन के बारे कुछ राजनीतिक दलों के नेतागण तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन उन सभी विषयों को नजरअंदाज करते हुए हमलोग काम करते रहे. जिसके कारण पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस का लाभ मिला है. संदीप छेत्री ने कहा कि विनय तामांग श्रमिकों के पक्ष में खुले दिल से आमरण अनशन पर बैठे थे. शुक्रवार को बैठक में 20 प्रतिशत पूजा बोनस तय होने के कारण उन्होंने आमरण अनशन को तोड़ा था. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, परंतु नाजुक स्थिति को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया.
अध्यक्ष श्री तामांग के किडनी और हाट की समस्या है. इसी तरह से उनके पेट में काफी दर्द हो रहा है. यदि विनय तामांग आमरण अनशन केवल नाटक के लिए करते तो ऐसा नही होता. श्री छेत्री ने कहा कि जिन लोगों ने विनय तामांग के आमरण अनशन पर सवाल उठाया था, उन्हीं लोगों के सवाल को हमलोगों ने एक प्ररेणा के रूप में लेकर श्रमिकों के हित में काम किया.पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस मिलने पर प्रवक्ता छेत्री ने आभार प्रकट किया.