मालदा : जिल की विभिन्न नदियों में एक पर एक दुर्घटनाओं के चलते जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसलिये जलमार्ग से सुरक्षित यात्रा के लिये शुक्रवार को जिला परिषद के पक्ष से गंगा, फुलहार और महानंदा के 20 घाटों पर कार्यक्रम के जरिये नाव के मालिकों को 700 लाइफ जैकेट दिये गये. इसके अलावा प्रत्येक नाव को एक एक कर लाइफ बोट भी दिया गया.
Advertisement
नाव दुर्घटना पर रोक लगाने को प्रशासन की पहल
मालदा : जिल की विभिन्न नदियों में एक पर एक दुर्घटनाओं के चलते जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसलिये जलमार्ग से सुरक्षित यात्रा के लिये शुक्रवार को जिला परिषद के पक्ष से गंगा, फुलहार और महानंदा के 20 घाटों पर कार्यक्रम के जरिये नाव के मालिकों को 700 लाइफ जैकेट दिये गये. इसके अलावा […]
कार्यक्रम के दौरान मालदा जिला परिषद के एडीएम अरुण कुमार राय, जिला परिषद की विभागाध्यक्ष सरला मुर्मू व जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति रही. साथ ही नाव के मल्लाहों को सतर्क किया गया कि अगर उन्होंने निर्धारित नियमों की अनदेखी की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इन नियमों में यात्रियों के लिये लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किये जाने के अलावा, शाम के बाद नाव परिचालन नहीं होगा, नाव की फिटनेस चेकिंग नियमित रुप से करानी होगी और क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन गैरकानूनी होगा. पुलिस प्रशासन घाटों की नियमित रुप से निगरानी करेगी.
उल्लेखनीय है कि मालदा जिले की तीन प्रमुख नदियों गंगा, फुलहार और महानंदा का जलस्तर बढ़ने से कालियाचक दो व तीन, रतुआ एक, हरिश्चंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के कई गांव जलमग्न हो गये थे. इस वजह से उनके लिये नाव के सिवा आवागमन का अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था. इस बीच जिले की गंगा और महानंदा में दो बड़ी नाव दुर्घटना हो गयी जिसमें कुल 12 लोगों की मौत हो गयी.
प्रशासनिक सूत्र के अनुसार नियमों की अनदेखी के चलते ही नाव हादसे हुए हैं जिसके बाद नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने पर जोर दिया जा रहा है. नाव परिचालन करने वाले एक मल्लाह सुशांत महतो ने बताया कि यात्री लोग उन्हें क्षमता से अधिक यात्री लेने के लिये बाध्य करते हैं. नहीं चाहकर भी उन्हें अतिरिक्त सवारी लेनी पड़ती है. नहीं लेने पर उनके साथ बदसलूकी की जाती है.
एडीएम अरुण कुमार राय का कहना है कि इस बार नियमों के अनुपालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. चूंकि इन नियमों की अनदेखी के चलते ही हादसे होते हैं. पुलिस सभी घाटों पर नजर रखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement