11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन के दौरान मुस्लिम भाइयों ने दिया सामाजिक समरसता का पैगाम

सिलीगुड़ी : हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुस्लिम भाइयों ने सामाजिक समरसता का पैगाम दिया. वार्ड नंबर छह के मुस्लिम सामाजिक संस्था नवजवान कमेटी व नव भारत संघ की ओर से वेनस मोड़ पर पूजा कमेटियों की शोभायात्रा में शामिल सदस्यों व दर्शनार्थियों के लिए अलग-अलग सेवा शिविर […]

सिलीगुड़ी : हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुस्लिम भाइयों ने सामाजिक समरसता का पैगाम दिया. वार्ड नंबर छह के मुस्लिम सामाजिक संस्था नवजवान कमेटी व नव भारत संघ की ओर से वेनस मोड़ पर पूजा कमेटियों की शोभायात्रा में शामिल सदस्यों व दर्शनार्थियों के लिए अलग-अलग सेवा शिविर लगाया गया था. इसके साथ ही भाजपा की सिलीगुड़ी जिला इकाई व कांग्रेस की ओर से भी वेनस मोड़ पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया था.

जबकि तृणमूल जिला इकाई व माकपा की ओर से भी हिलकार्ट रोड में सेवा शिविर लगायी गयी. इनके अलावा स्काउट-गाइड दार्जिलिंग जिला इकाई, विभिन्न धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं के ओर से भी शिविर लगाया गया. सभी शिविरों में पेयजल, चिकित्सा सेवा व खोया-पाया का पूरा इंतजाम किया गया. सभी सेवा शिविरों में दूसरे दिन कार्यकर्ता सक्रिय नजर आये और प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे पूजा कमेटियों के सदस्यों और शोभायात्रा में शामिल लोगों की सेवा करते नजर आये.

विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से दुर्गोत्सव के साथ-साथ विसर्जन के लिए भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया. वेनस मोड़ से लेकर महानंदा घाट तक हर जगह भारी पुलिस बल मुश्तैद किया गया . सादे पोशाक में भी महिला व पुरुष पुलिस बलों की तैनाती की गयी. एयरव्यू मोड़ पर दुर्गोत्सव के पहले दिन से ही पुलिस कैंप लगाया गया था, जो विसर्जन के दौरान भी जारी रहा. इस कैंप के जरिये सभी वरिष्ठ अधिकारी विसर्जन के लिए निकल रही शोभायात्रा पर नजर रखे हुए थे. वहीं, सादे पोशाक में पुलिस की सुरक्षा एजेंसियों के पुलिस बल भी हरेक गतिविधियों को खबर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर रहे थे.

शोभायात्रा में खूब चमकी तलवारबाजी: मंगलवार को विसर्जन के दौरान सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड में पूजा आयोजक कमेटी के शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने जमकर तलवारबाजी के करतब दिखाये. सुभाषपल्ली स्थित भारत सेवाश्रम के सदस्यों ने शोभायात्रा के दौरान तलवारबाजी की. जिसमें दो भक्तों द्वारा तलवार भांजने का हुनर व एक भक्त द्वारा सुदर्शन चक्र का प्रदर्शन देख आम लोग मंत्रमुग्ध हो गये. शोभायात्रा के दौरान यह सशस्त्र प्रदर्शन भारत सेवाश्रम द्वारा प्रत्येक साल आयोजित की जाती है. इतना ही नहीं, दशमी के दिन शक्ति पूजा के दौरान इन शस्त्रों की पूजा करने की पौराणिक परंपरा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें