17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा को लेकर कर्सियांग क्षेत्र का माहौल भक्तिमय

पूजा स्थलों में हो रही है देवी की पूजा फूलपाती सांस्कृतिक शोभायात्रा निकालने की चल रही है तैयारी कर्सियांग : दुर्गापूजा को लेकर कर्सियांग क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया है. पूजा स्थलों में देवी की पूजा -आराधना हो रही है. नवरात्र आरंभ होने के बाद से नियमित रूप से मंदिरों व पूजा स्थलों में […]

पूजा स्थलों में हो रही है देवी की पूजा

फूलपाती सांस्कृतिक शोभायात्रा निकालने की चल रही है तैयारी

कर्सियांग : दुर्गापूजा को लेकर कर्सियांग क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया है. पूजा स्थलों में देवी की पूजा -आराधना हो रही है. नवरात्र आरंभ होने के बाद से नियमित रूप से मंदिरों व पूजा स्थलों में कलश स्थापना करनेवाले श्रद्धालुओं व भक्तों की उपस्थिति दिखने लगी है? इस वर्ष शनिवार 5 अक्टूबर के दिन कर्सियांग में सूचना व सांस्कृतिक विभाग गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन,कर्सियांग नगरपालिका व शोभायात्रा आयोजन समिति के तत्वावधान में फूलपाती सांस्कृतिक शोभायात्रा निकालने की तैयारियां चल रही है.

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां के राज राजेश्वरी भवन, वर्द्धमान रोड स्थित देवी मंदिर, गिद्ध पहाड स्थित देवी मंदिर, रामकृष्ण वेदांत आश्रम, गोरखा जन पुस्तकालय, फाटक डांडा सहित कई जगहों पर दुर्गा पूजा आयोजन किया जा रहा है.

दुर्गापूजा को लेकर बाजार में लोगों की काफी चहल -पहल बढ़ गई है। बाजार में आवश्यक सामानों की खरीददारी करनेवाले लोगों की भीड बढ़ने लगी है, परंतु स्थानीय कुछेक व्यावसायियों के अनुसार कपडे व जूते – चप्पल सहित मनिहारी दुकानों में मात्र लोगों की भीड़ है। वैसे दुर्गापूजा को ध्यान में रखकर यहां के कुछेक मिठाई दुकानों में लोगों द्वारा अभी से ही आवश्यक मिठाईयों के लिए एडवांस आर्डर दिया जा रहा है.

दुकानदारों के अनुसार अभीतक चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों को पूजा बोनस नहीं मिलने के कारण विगत वर्ष की तुलना में कारोबार मंदा चल रहा है. कारण बोनस मिलने के बाद पूजा में आवश्यक सामानों की खरीददारी करने श्रमिक आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें