मिरिक : मिरिक नगरपालिका के अध्यक्ष एलबी राई की पहल पर बने आधुनिक पार्क में विभिन्न प्रजातियों के फुल सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 2017 में नगरपालिका चुनाव जीतने के बाद मिरिक नगरपालिका क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये दिये. जिसके फलस्वरूप यहां पार्क निर्माण समेत कई काम हुए है. पर्यटन केन्द्र का प्रमुख आकर्षण बना पार्क आज रं बिरंगे फूलों से सजा हुआ है. इसे देखने के लिए दूर दूर से सैलानी पहुंच रहे हैं.
मिरिक की पुरानी गरिमा को वापस लाने का लगातार प्रयास कर रहे अध्यक्ष राई ने कहा कि मिरिक के विकास में राज्य सरकार पूरी मदद दे रही है. हाल में फुलबारी जाने वाली सड़क किनारे टायल्स लगाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए फुलबारी पार्क को खोल दिया गया है. राई ने पर्यटन केन्द्र के संरक्षण और प्रबर्द्धन के लिये मिरिक नगरपालिका ही नही बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी सहयोग देने की बात कही.