18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से धक्का लगने के 29 घंटे बाद हाथी ने तोड़ा दम

वन विभाग की लगातार कोशिश के बावजूद नहीं बच सका हाथी ट्रेन के धक्के से बुरी तरह हो गया था जख्मी नागराकाटा : ट्रेन की टक्कर से जख्मी हाथी की मौत हो गयी. शनिवार की शाम पांच डायना रेंज के केरन बिट जंगल में घटना के 29 घंटे के बाद हाथी ने दम तोड़ दिया. […]

वन विभाग की लगातार कोशिश के बावजूद नहीं बच सका हाथी

ट्रेन के धक्के से बुरी तरह हो गया था जख्मी
नागराकाटा : ट्रेन की टक्कर से जख्मी हाथी की मौत हो गयी. शनिवार की शाम पांच डायना रेंज के केरन बिट जंगल में घटना के 29 घंटे के बाद हाथी ने दम तोड़ दिया. वन विभाग के जलपाईगुड़ी डीएफओ मृदुल कुमार ने कहा कि घटना के बाद हाथी का लगातार उपचार चल रहा था. लेकिन शनिवार को हाथी की मौत हो गया.
रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. राज्य के मुख्य वनपाल रविकांत सिन्हा ने कहा कि हाथी बुरी तरह जख्मी अवस्था में था. फिर भी उसे बचाने के लिए सभी प्रकार से प्रयास किया गया. ट्रेन के साथ हाथी की यह घटना की जानकारी केन्द्र सरकार के संबधित विभाग को दिया जाएगा.
बीते कल घटना के बाद से वन विभाग की ओर से कुनकी हाथी की मदद से हाथी का उपचार चल रहा था. डीएफओं मृदुल कुमार शुक्रवार से खुद हाथी की निगरानी कर रहे थे. कल दोपहर से आज शाम तक पांच बार वनकर्मी हाथी के पास पहुंचकर उसका उपचार किया. दो कुनकी हाथी चम्पा और हेलेरिका हाथी के उपचार में वन कर्मियों को सहयोग कर रहीं थी.
जख्मी हाथी को किसी प्रकार नींद की सुई नहीं दी गयी थी. उसे खाने में दवाई मिलाकर उपचार किया जा रहा था. वन विभाग की ओनारी वाइल्ड लाईफ वार्डन सीमा चौधरी ने कहा कि अत्यंत दुख की बात है. हाथी को बचाने के लिए वन विभाग और रेल विभाग उनका अपना अपना भूमिका पालन करें.
हाथी की मृत्यु से डुआर्स रेल मार्ग पर बीते 14 माह में पांच हाथियों की मौत हो चुकी है. सभी हाथियों की मौत केरन और बानारहाट रेल मार्ग स्थित रैंड बैंक चाय बागान और देवपाड़ा चाय बागान के बीचों बीच हुआ है. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह करिब आठ बजे धरनीपुर चाय बागान में हाथी और ट्रेन के बीच में टक्कर हो गया. जिसमें हाथी बुरी तरह जख्मी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें