होम स्टे संचालक ने अपनी समस्याओं की दी जानकारी
Advertisement
विश्व पर्यटन दिवस-2019 पर कार्यक्रम आयोजित
होम स्टे संचालक ने अपनी समस्याओं की दी जानकारी कर्सियांग : कर्सियांग में विश्व पर्यटन दिवस-2019 पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में संपन्न इस कार्यक्रम को कर्सियांग के होम स्टे संचालकों ने आयोजन किया. कार्यक्रम के आयोजन में कर्सियांग के फोटोग्राफिक सोसाइटी, प्रधानमंत्री कौशल […]
कर्सियांग : कर्सियांग में विश्व पर्यटन दिवस-2019 पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में संपन्न इस कार्यक्रम को कर्सियांग के होम स्टे संचालकों ने आयोजन किया. कार्यक्रम के आयोजन में कर्सियांग के फोटोग्राफिक सोसाइटी, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कर्सियांग व सिद्धांत मेमोरियल फाउंडेशन गाड़ीधुरा ने भी सहयोग पहुंचाया था.
समारोह आयोजन के औचित्य पर कर्सियांग फोटोग्राफिक सोसाइटी के अध्यक्ष जीतु गिरि ने प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक व मनोरम दृश्यों से परिपूर्ण कर्सियांग को पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु मोडेल डेस्टीनेशन बनाना हमारा उद्देश्य है. सिटोंग से आये होम स्टे संचालक बिक्रम राई ने कहा कि कर्सियांग को आजतक टूरिस्ट डेस्टिनेशन हम नहीं बना पाये हैं. इसपर कार्य करने के लिए हम सभी को एकजुट होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे संचालन विविध समस्याओं के बीच करते हैं.
सरकार की ओर से विविध सहूलियतों को देने की बात की जाती है. परंतु दूसरी ओर से इसे व्यवसायीकरण का रूप देने का कार्य किया जाता है. सिन्कोना प्लान्टेशन व चाय बागान में होम स्टे संचालन करने हेतु एक नो-अब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट तक प्रदान नहीं किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रेड लाइसेंस देने के लिए दो सौ रुपये की जगह छह हजार रूपये की मांग किया जाता है.
डीएलआर प्रेरणा के प्रोजेक्ट आफिसर स्वस्तिका थापा ने पावर प्वाइंट के जरिये माहवारी के समय महिलाओं व युवतियों को पैड के प्रयोग से होनेवाली असुविधाओं व इसके दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर प्रेक्षा शर्मा ने प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को होनेवाली क्षति, वातावरण सहित लोगों के स्वास्थ्य पर पड़नेवाली असर व इससे बचने के उपाय आदि संबंधी पावर पोइंट के जरिये जानकारी देने का कार्य किया. उन्होंने प्लास्टिक से निर्मित प्लेट, चम्मच, ग्लास आदि से दूर रहने व प्लानेट को बचाने हेतु सावधानियां बरतने का आह्वान भी लोगों से किया. विशाल गुरूंग व नोयल फोनिंग ने भी विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर समारोह में उपस्थित लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट व कम्पोस्टिंग सहित ग्रामीण इलाकों में पर्यटन के संदर्भ में होनेवाली समस्याओं के बारेमें विस्तार से बताया.
समारोह के आरंभ में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत नेपाली लोकनृत्य पेश किया गया. आयोजक कमेटी की ओर से इन बच्चों को इंडक्शन किट भी प्रदान किया गया. समारोह में आज से विधिवत् सिद्धांत मेमोरियल फाउंडेशन की घोषणा किया गया. इसके बाद होमस्टे संचालन करने के संदर्भ में अहम भूमिका अदा करनेवाले कर्सियांग के प्रेक्षा शर्मा व सिटोंग के प्रीतम राई को इस फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष सुवास छेत्री ने पहली बार स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया.
जानकारी के अनुसार अब से प्रत्येक वर्ष इस फाउंडेशन की ओर से होमस्टे संचालन में अहम भूमिका अदा करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. गौरतलब है कि कर्सियांग में आयोजित किये गये विश्व पर्यटन दिवस के कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, नगरपालिका प्रशासन, वाहन चालकों आदि को आमंत्रित किया गया था. परंतु उपस्थिति नगण्य होने के कारण समारोह में आयोजक कमेटी की ओर से खेद भी प्रकट किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement