जिला प्रशासकीय कार्यालय तक रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
मालदा : दुर्गा पूजा कमेटियों को अब पूजा कराने वाले पुरोहितों को एकमुश्त 10 हजार रुपये देने होंगे. यह रकम नहीं देने पर पुरोहित पूजा नहीं करेंगे. इसी प्रमुख नारे के साथ बुधवार को पश्चिमबंग बंगीय पुरोहित सभा की मालदा शाखा के नेतृत्व में जिला समाहरणालय तक रैली निकाली गयी जिसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. रैली में सैकड़ों पुरोहित शामिल हुए. इस मांग से जिले के अधिकतर पूजा कमेटियों में चिंता व्याप्त है. आज सुबह 11 बजे मालदा शहर के वृंदावनी मैदान से गाजे-बाजे और घंटा के साथ पुरोहितों ने रैली निकाली.
पुरोहित संगठन की मालदा शाखा के अध्यक्ष अभिजित भट्टाचार्य ने बताया कि न्यूनतम 10 हजार रुपये देने की उनकी मांग काफी पुरानी है. पूजा कमेटियों को भी लिखित रुप से इसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि ज्ञापन में एकमुश्त 10 हजार रुपये पारिश्रमिक के अलावा पुरोहित परिवारों को बीपीएल में शामिल करने, भत्ता देने, परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और सरकारी सुविधाओं में आरक्षण की व्यवस्था की मांग रखी गयी है.
उधर, मालदा शहर के बिग बजट एक पूजा कमेटी के पदाधिकारी अमिताभ सेठ ने कहा कि पुरोहितों की मांग जायज है.लेकिन पूजा कमेटियों की भी अपनी मजबूरी है. हर चीज के दाम आकाश छू रहे हैं. हालांकि इनकी मांगों पर पूजा कमेटियों को गौर करना चाहिये. वहीं, तृणमूल के जिला स्तरीय नेता अम्लान भादुड़ी ने कहा कि राज्य सरकार ने पुरोहितों के लिये भत्ता देने की पहल की है. जल्द इस बारे में कदम उठाये जायेंगे.