सुबह में एक घंटे बागान में काम बंद, 27 को शहरों में गिरे रहेंगे दुकानों के शटर
Advertisement
श्रमिकों को अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी : तामांग
सुबह में एक घंटे बागान में काम बंद, 27 को शहरों में गिरे रहेंगे दुकानों के शटर दार्जिलिंग : गोजमुमो विनय गुट के श्रमिक संगठन दार्जिलिग तराई डुवर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तामांग ने कहा है कि सांसद और विधायक बहुत को बनाया है, लेकिन चाय श्रमिकों को अपने हक और […]
दार्जिलिंग : गोजमुमो विनय गुट के श्रमिक संगठन दार्जिलिग तराई डुवर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तामांग ने कहा है कि सांसद और विधायक बहुत को बनाया है, लेकिन चाय श्रमिकों को अपने हक और अधिकार की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी.
पूर्व घोषणा के अनुसार ऑल पार्टी श्रमिक संगठनों ने बुधवार को मोटर स्टैंड के आगे विराट जनसभा का आयोजना किया. जनसभा को संबोधित करते श्री तामांग ने कहा कि पहाड़ के चाय बगानों में कार्यरत श्रमिकों को पूजा बोनस मिले इसको लेकर अब तक पांच चरण की बैठक हो चुकी है, लेकिन बागान मालिकों ने 8.33 से अधिक बोनस देने से इनकार कर दिया है. श्रमिक संगठनों ने 20 प्रतिशत से कम बोनस लेने से अस्वीकार कर दिया है.
श्री तामांग ने कहा कि 2017 के आन्दोलन में 105 दिन तक पहाड बन्द रहा. बाद में बन्द के दौरान काटे गये वेतन का भुगतान सभी को कर दिया गया, लेकिन श्रमिकों को फूटी कौडी नही मिली. चाय बागान श्रमिकों को एक होने का समय आया है. माकपा श्रमिक संगठन के नेता व पूर्व सांसद समन पाठक ने कहा कि श्रमिकों के हित और अधिकार के लिए हम सव राजनीतिक भेदभाव को भूलकर आगे आये. यह लडाई गरीब श्रमिकों के हित के लिए है. जन आन्दोलन पार्टी श्रमिक संगठन के नेता अमर लामा ने कहा कि हम सब मिलकर आन्दोलन को मजबूत करें.
इधर जनसभा के बाद शहर के गोरखा दुख निवारक सम्मेलन में ऑल पार्टी श्रमिक संगठन की सभा हुई. सभा में तृणमूल कांग्रेस,कांग्र्रेस,माकपा, क्रामाकपा,गोरखालीग,जन आन्दोलन पार्टी, गोरामुमो, गोजमुमो विनय गुट आदि श्रमिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए. दो घण्टे से अधिक समय तक चली इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जाप नेता अमर लामा ने कहा कि गुरुवार से पहाड के सभी चाय बागानों में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बागान में काम नहीं करेंगे, बगान के कर्मचारी भी सुबह 8 बजे से 9 बजे तक पेन डाउण्ट करेंगे, गेट मिटिंग नियमित रूप में चलेगी, 27 सितम्बर शुक्रवार को पहाड के सभी शहरों में दोपहर को 1 बजे से 3 बजे तक हाफ सर्टर एंव दुकान आधा बन्द रहेगा,सभी राजनीतिक दलों को भी इस आन्दोलन में शामिल
किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement