सिलीगुड़ी : पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले मारवाड़ी समाज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को सम्मानित करेगा. श्री धनकड़ का यह सम्मान मंगलवार सुबह 10.30 बजे सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में किया जायेगा.
Advertisement
सिलीगुड़ी का मारवाड़ी समाज राज्यपाल का करेगा अभिनंदन
सिलीगुड़ी : पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले मारवाड़ी समाज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को सम्मानित करेगा. श्री धनकड़ का यह सम्मान मंगलवार सुबह 10.30 बजे सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में किया जायेगा. यह जानकारी सम्मेलन के सिलीगुड़ी […]
यह जानकारी सम्मेलन के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष विष्णु केडिया ने सोमवार को प्रेस-विज्ञप्ति के जरिये दी. विज्ञप्ति के जरिये उन्होंने बताया कि राज्यपाल के इस अभिनंदन समारोह में सम्मेलन के सभी सदस्य, महाराज अग्रसेन हॉस्पिटल प्रबंधन, ट्रस्टी सदस्य व मारवाड़ी समाज के सभी वर्ग से जुड़े विशिष्ठ व्यक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे. साथ ही श्री केडिया ने सबों से समारोह में समय पर और अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध भी किया है. विदित हो कि राज्यपाल सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने एक दिवसीय प्रवास दौरे पर कल
सिलीगुड़ी में रहेंगे. शाम को बागडोगरा एयरपोर्ट से सीधे नयी दिल्ली रवाना हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement