23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 किलो रुद्राक्ष से बन रहा युवा संप्रदाय पूजा कमेटी का पंडाल

52 साल से लगातार अलग-अलग थीम पर दुर्गा पूजा समारोह का हो रहा आयोजन खोरीबारी : खोरीबारी युवा संप्रदाय पूजा कमिटी द्वारा प्रखंड कार्यालय के समीप मैदान परपिछले 52 साल से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. हर साल अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण करने की परंपरा रही है. इस बार […]

52 साल से लगातार अलग-अलग थीम पर दुर्गा पूजा समारोह का हो रहा आयोजन

खोरीबारी : खोरीबारी युवा संप्रदाय पूजा कमिटी द्वारा प्रखंड कार्यालय के समीप मैदान परपिछले 52 साल से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. हर साल अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण करने की परंपरा रही है. इस बार पूजा पंडाल में 125 किलो रुद्राक्ष का प्रयोग किया जा रहा है.
पूजा कमिटी के कोषाध्यक्ष विमल दत्त ने बताया कि पहले खोरीबारी बाजार में पूजा पंडाल का निर्माण होता था. बाद में चलकर कुछ युवाओं ने 1967 से खोरीबारी बाजार पूजा के अलावा अलग पूजा करने की ठानी और युवा संप्रदाय पूजा कमिटी का निर्माण कर दुर्गापूजा का भव्य आयोजन होने लगा. तब से आज तक युवा संप्रदाय द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. तत्कालीन पूजा कमिटी में गौरांगो देवनाथ, शोभा राय, पवित्र देवनाथ, मधुसूदन सरकार, जगदीश देवनाथ, खगेन्द्र नाथ सिन्हा सुभाष राय और सुशील राय मुख्य रूप से शामिल थे.
इस बार रुद्राक्ष से बने पंडाल को पूजा का थीम बनाया गया है . पूजा कमिटी के इंद्रजीत सरकार ने बताया कि 125 किलो रुद्राक्ष से पूजा पंडाल को भव्य रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर जगह पंडाल में रुद्राक्ष का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं पूजा कमिटी के अध्यक्ष बादल चंद्र सरकार ने कहा कि इस बार की मूर्ति माता भैरवी के रूप में विराजमान होंगी. श्री सरकार ने बताया कि पूरे पंडाल में पिक्सल लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. कमिटी के सदस्य इंद्रजीत सरकार ने कहा कि पूजा के दौरन पंडाल में मेडिकल टीम की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पूजा कमिटी के सदस्य भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करेंगे.
प्लास्टिक का उपयोग ना हो, इसके लिए कमिटी के सदस्यगण दर्शकों को जागरूक करेंगे. श्री सरकार ने कहा कि सप्तमी पूजा के दिन वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरित किये जायेंगे. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें