नागराकाटा : अब चाय बागान इलाके या गांव में नहीं, बल्कि रिहायशी इलाकों में प्रवेश करते हुए हाथी ने चार दुकान सहित एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान इलाके में हुई है. हाथी के रिहायशी इलाके में हमले के बाद लोगों में भय का माहौल है.
वन एवं स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब दो बजे निकट के डायना जंगल से निकलकर दल से बिछड़ा एक मादा हाथी लुकसान क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इलाके में प्रवेश करते हुए सबसे पहले हॉस्पिटलपाड़ा निवासी अशोक प्रधान के घर पर हमला करते हुए सूंढ़ से घर की खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसके बाद वहां से निकलकर लुकसान की मुख्य सड़क स्थित मो. इलियास की दुकान पर हमला करते हुए दुकान के शटर को तोड़कर वहां रखे सामानो को नष्ट कर दिया. उसके बाद निकट के पतित साह की दुकान पर हमला करते हुए दुकान के अंदर रखे दाल, चावल, आटा, मूड़ी चट गया. पूरी घटना का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसे लोगों ने सुबह देखा. पुन: लुकसान मोड़ स्थित चंदेश्वर चौधरी की फल दुकान पर हमला करते हुए शटर को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर वापस जंगल लौटने के दौरान लुकसान मोड़ निवासी रंजीत लेप्चा की दुकान को निशाना बनाते हुए दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अशोक प्रधान ने बताया कि रात को गहरी नींद में था. अचानक कुछ टूटने की आवाज सुनाई दी. उसके कुछ देर बाद बर्तन गिरने की आवाज सुनाई दी. फिर उठकर देखा तो एक विशाल हाथी खिड़की के पास खड़ा था. उसके बाद घर में सो रही पत्नी और दो बेटों को लेकर वहां से प्राण बचाकर भागे. मो. इलियास और पतित साह ने बताया कि यह पहली बार है कि बाजार में प्रवेश कर हाथी ने इस तरह तांडव मचाया है. हम सभी पीड़ित वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग करते हैं. डायना वन विभाग ने क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया है. सभी को सरकारी नियम के अनुसार क्षतिपूर्ति दिये जाने की बात कही.