वीरपाड़ा : नॉर्थ बेंगॉल ऑल डुआर्स क्रिश्चियन माइनॉरिटी संस्थान मदारीहाट-वीरपाड़ा ब्लॉक कमेटी की एक विशेष सभा संस्थान के ब्लॉक कार्यालय में आयोजित हुई. ब्लॉक अध्यक्ष रेवरेन उज्ज्वल लामा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में प्रखंड क्षेत्र के अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय को सरकारी सुविधायें नहीं मिलने को लेकर चर्चा की गयी.
रेवरेन उज्ज्वल लामा ने बताया कि शनिवार को आयोजित सभा में विद्यार्थियों को कोचिंग नहीं मिलने, कब्रिस्तान के लिये गार्ड वॉल, कम्युनिटी हॉल, विधवा महिलाओं और गरीब परिवारों के लिये घर, व्यापार के लिये कर्ज के मसले पर मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि यह अल्पसंख्यक समुदाय का हक है. बीडीओ को इस संबंध में दो दो बार ज्ञापन दिया गया है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. सभा में संस्थान के रेवरेन उज्ज्वल लामा के अलावा उपाध्यक्ष पास्टर हेमंत थापा, सचिव ब्रदर नैनस तिग्गा, कोषाध्यक्ष पास्टर विनोद खाती समेत कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति रही.