बिहार बस स्टैंड से सटी दुकानें हो गयीं तबाह
Advertisement
भीषण अग्निकांड में 14 दुकानें जल कर
बिहार बस स्टैंड से सटी दुकानें हो गयीं तबाह दुकान में रखे सिलिंडर में विस्फोट होने से आग ने लिया भयानक रूप साढ़े तीन घंटे में दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जंक्शन के बिहार बस स्टैंड संलग्न दुकानों में भीषण आग लगने से 14 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. यह हादसा […]
दुकान में रखे सिलिंडर में विस्फोट होने से आग ने लिया भयानक रूप
साढ़े तीन घंटे में दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जंक्शन के बिहार बस स्टैंड संलग्न दुकानों में भीषण आग लगने से 14 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. यह हादसा सोमवार भोर तीन बजे हुआ. इस भयावह अग्निकांड में 50 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है. दमकलकर्मियों ने साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी.
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार बस स्टैंड संलग्न मिथिला होटल में सबसे पहले आग लगी. इसके बाद आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसी बीच होटल में रखे गैस सिलिंडर के फटने से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें अन्य दुकानों तक पहुंच गयीं. दुकानों में लगी आग को सबसे पहले तेंजिग नॉर्गे बस स्टैंड के सुरक्षाकर्मियों ने देखा. जिसके बाद तत्काल प्रधान नगर थाना व सिलीगुड़ी दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. खबर मिलते ही दमकल के चार इंजन मौके पर पहुंचे. करीब साढ़े तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
घटना को लेकर सिलीगुड़ी नगर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि खबर मिलते ही वे तीन बजे भोर में घटना स्थल पर पहुंच गये थे. उन्होंने कहा कि इस घटना में 14 दुकानें खाक हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि दमकलकर्मियों की तत्परता से अन्य दुकानों को बचा लिया गया. घटनास्थल से थोड़ी ही दूर एक पेट्रोल पंप है. अगर आग भयावह रूप लेती तो शहर में बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी. उन्होंने राज्य सरकार व सिलीगुड़ी नगर निगम से पीड़ित 14 दुकानदारों को आर्थिक सहायता करने की अपील की है. इसके अलावा पर्यटन मंत्री गौतम देव और नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement