समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेलिया निर्णय
इससे पहले प्रतिदिन 300 कूपन देने का हुआथा फैसला
गाड़ी व होटल मालिकों की आपत्ति के बादहुई बैठक
दार्जिलिंग : वाहन मालिक, होटल मालिक तथा पर्यटन से संबंधित विभिन्न संघ-संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा टाइगर हिल जाने के लिए कूपन सिस्टम पर नाराजगी जताने के बाद अब निदान के लिए पुलिस तत्पर हो गयी है. इसी के तहत शनिवार को दार्जिलिंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद ने बताया कि अब 600 गाड़ियों को टाइगर हिल जाने के लिए कूपन मिलेगा.
पहले यह संख्या 300 ही निर्धारित की गयी थी. दार्जिलिंग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर हिल में प्रतिदिन होने वाले ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए सदर ट्रैफिक पुलिस ने टाइगर हिल जाने वाले गाड़ियों के लिए कूपन वितरण का कार्य कुछ सप्ताह पहले शुरू किया था. प्रतिदिन 300 गाड़ियों को टाइगर हिल जाने का कूपन दिया जा रहा था.
दार्जिलिंग एक पर्यटन स्थल होने के कारण यहां देश-विदेश के लोग घूमने के लिए आते हैं. पर्यटक सूर्योदय का नजारा देखने के लिए टाइगर हिल जाते हैं. लेकिन सदर ट्रैफिक पुलिस द्वारा केवल 300 गाड़ियों को कूपन देने के कारण पर्यटन से संबंधित लोगों ने नाराजगी जाहिर किया था. पर्यटन से संबंधित संघ-संस्था के प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर कर मीटिंग करने की मांग कर रहे थे. जिसके तहत शनिवार को स्थानीय डाली पुलिस कार्यालय के हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद ने कहा कि आज के बाद टाइगर हिल जाने के लिए 600 गाड़ियों को कूपन मिलेगा. सदर ट्रैफिक पुलिस ने टाइगर हिल में प्रतिदिन होने वाले ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए कूपन वितरण शुरू किया था और प्रतिदिन 300 गाड़ियों को कूपन दिया जा रहा था. टाइगर हिल में ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक होने के बाद कूपन की संख्या में वृद्धि किये जाने की बात सदर ट्रैफिक पुलिस ने कही थी.
टाइगर हिल में ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था में मामूली सुधार के कारण समीक्षा बैठक में प्रतिदिन 600 गाड़ियों को कूपन देने का निर्णय लिया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद ने बताया कि समीक्षा बैठक से पहले लोगों ने कूपन व्यवस्था हटाने की मांग की थी, लेकिन बैठक में इसका तथ्या व कारण पेश नहीं किये जाने के कारण मीटिंग में 300 कूपन से बढ़ाकर 600 कूपन देने का निर्णय लिया गया. सुबह से लेकर रात के 10 बजे तक कोई भी गाड़ी चालक एवं होटल प्रबंधन सदर ट्रैफिक पुलिस कार्यालय से कूपन ले सकते हैं.