कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित सुभाषिनी चाय बागान इलाके में एक बाप के हाथों बेटे की हत्या की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार, सुभषिनी चाय बागान निवासी मिथुन नायक रोजाना रात के वक्त नशे की हालत में घर में आकर अपनी मां को पीटता था.
बुधवार की रात को भी मिथुन नशे की हालत में मां को पीट रहा था. इसी दौरान पिता गोविंद नायक लाठी से उसे पीटने लगे. उसी दौरान मिथुन की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची हासीमारा ओपी की पुलिस ने मिथुन के शव को जब्त कर के पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं बेटे के खून के आरोप में पिता गोविंद नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.