सिलीगुड़ी : शहर के दिवंगत समाजसेवी स्वर्गीय बेगराज अग्रवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर पूरे परिवार ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रक्तदान शिविर रविवार को सेवक रोड के चेकपोस्ट के नजदीक स्थित वेगा सर्कल मॉल में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर व लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण सेंटेनियल के बैनर तले आयोजित किया गया.
Advertisement
रक्तदान कर बेगराज अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि
सिलीगुड़ी : शहर के दिवंगत समाजसेवी स्वर्गीय बेगराज अग्रवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर पूरे परिवार ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रक्तदान शिविर रविवार को सेवक रोड के चेकपोस्ट के नजदीक स्थित वेगा सर्कल मॉल में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर व लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण सेंटेनियल के बैनर तले आयोजित किया […]
समाजसेवी प्रेम अग्रवाल, लायंस डिस्ट्रिक्ट-322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) जयगांववाले संजय अग्रवाल, वीडीजी-01 अभिजीत सेन, वीडीजी-02 शंकर दास, पीडीजी पीसी मस्करा, पीके शाह, लायंस ग्रेटर के अध्यक्ष भरत भूषण चांगिया, लायंस उत्तरायण सेंटेनियल के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल व अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों ने बेगराज की तस्वीर के सामने दीप प्रज्जवल कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया. साथ ही सबों ने रक्तदान भी किया. इस अवसर पर श्री चांगिया ने बताया कि दिनभर चले शिविर के दौरान कुल 362 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. सभी रक्तदाताओं को तोहफा, प्रशस्ति पत्र व फूड पैकेट दिये गये.
संगृहित रक्त सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक, रोटरी क्लब ब्लड बैंक व नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को भेजा गया. शिविर को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयरमैन (लायंस ग्रेटर) प्रमोद गर्ग, लायंस सेंटेनियल के प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष बंसल, लायंस ग्रेटर के सचिव आशीष पाल, सेंटेनियल के सचिव रॉकी समेत सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement