दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने दावा किया है कि बंगाल विधानसभा के आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राज्य में दो सौ से अधिक सीटों पर विजयी होगी. श्री बिष्ट ने कहा कि बंगाल में माकपा ने 34 साल से अधिक समय तक शासन किया था,उस समय भी बंगाल पर कर्ज था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने केवल 8 साल के शासनकाल में बंगाल को कर्ज में डूबा दिया है. बंगाल में गणतन्त्र नहीं है. बंगाल विधानसभा में 294 सीटें है, लेकिन अब होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो सौ से अधिक सीटों पर विजयी होगी.
Advertisement
तृणमूल ने राज्य को कर्ज में डूबाया
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने दावा किया है कि बंगाल विधानसभा के आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राज्य में दो सौ से अधिक सीटों पर विजयी होगी. श्री बिष्ट ने कहा कि बंगाल में माकपा ने 34 साल से अधिक समय तक शासन किया था,उस समय भी बंगाल पर कर्ज […]
श्री बिष्ट रविवार को सोनादा रम्बुक सिडर आदि क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान यह दावा किया. इस मौके पर उनके साथ दार्जिलिंग भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज देवान, गोजमुमो (विमल गुट) के वरीय कार्यकर्ता डॉक्टर लोपसांग लामा आदि उपस्थित रहे. रम्बुक सिडर में श्री विष्ट का लोगों ने भव्य स्वागत किया.
भ्रमण के दौरान सांसद श्री बिष्ट क्रामाकपा के अध्यक्ष और पूर्व सांसद आरबी राई से मिलने उनके घर भी पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीज हुई. इसके बाद रम्बुक सिडर के सभागार में स्थानीय जनता ने सांसद का अभिनंदन किया.
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री बिष्ट ने कहा कि दार्जिलिंग और गारेखाओं की जो समस्या है, उसके स्थायी समाधान के लिए भाजपा गंभीर है और इस विषय को अपनी केन्द्रीय कार्य सूची में शामिल कर चुकी है. दार्जिलिंग और गोरखा के विषय पर भाजपा की जो राय रही है, हम उसपर अडिग हैं.
जम्मू- कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाना भी भाजपा की कार्य सूची में शामिल था और पार्टी ने उसे हटाने का काम किया. इसी तरह से राम जन्म भूमि पर मन्दिर के निर्माण के लिए भी न्यायलय में तेजी से सुनवाई चल रही है. श्री बिष्ट ने कहा कि भाजपा जो ठान लेती है उसे पूरा करती है. दार्जिलिंग और गोरखाओं की जो समस्या है उस का स्थायी समाधान भाजपा ही करेगी.
इसमें कुछ विलम्ब हो सकता है, लेकिन पूरा होने में संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार और जीटीए ने विकास की बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन रम्बुक सिडर का रास्ता बेहाल है, स्कूल भवन जर्जर है. विकाय शून्य है.
शहीद भूटिया समेत सभी गोरखाओं को मिलेगा न्याय : बिष्ट
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कहा है कि शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा. रविवार की सुबह सोनादा स्थित शहीद टॉसी भूटिया के घर पहुंचे सांसद ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की. करीब आधा घंटा तक हुए इस मुलाकात में शहीद के परिजनों ने कहा कि टॉसी भूटिया परिवार के सदस्यों को नौकारी दिलाने के लिए शहीद नहीं हुए हैं. परिजनों ने भूटिया को न्याय दिलाने का मांग सांसद के समक्ष रखी. सांसद बिष्ट ने कहा कि शहीद भूटिया समेत सभी गोरखाओं को न्याय मिलेगा.
सांसद बिष्ट ने कहा कि 2017 में दार्जिलिंग में हुए आन्दोलन के दौरान 105 दिनों तक पहाड बन्द रहा, 12 से अधिक लोग शहीद हुए. उस दौरान भी केन्द्र में भाजपा की सरकार थी, लेकिन केन्द्र सरकार को यहां से सही रिपोर्ट नहीं भेजा गया. अब वो बात नहीं है.
दार्जिलिंग का सांसद होने के नाते यहां की हर एक समस्या को केंद्र तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं. मैं आश्वासन देता हूं कि शहीद और गोरखाओं को अब जरूर न्याय मिलेगा.
दूसरी ओर रम्बुक सीडर में क्रामाकपा केन्द्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद आरवी राई से भी सांसद राजू बिष्ट की करीब दो घंटे लंबी बैठक हुई.
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय कार्य सूची में दार्जिलिंग और गोरखाओं की समस्या के स्थायी समाधान पर चर्चा हुई. इस विषय में सांसद राजू बिष्ट पहले की कह चुके है कि वो पहाड़ के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं से अलग अलग बात कर इस समस्या का स्थायी निदान निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पूर्व गोरामुमो, गोरानामो और युवा इकाई ने सोनादा आने पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट का भव्य स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement