डिजिटल राशन कार्ड से संबंधित को-आर्डिनेशन सभा का आयोजन
Advertisement
नौ से 27 सितंबर तक डिजिटल राशन कार्ड में होगा सुधार
डिजिटल राशन कार्ड से संबंधित को-आर्डिनेशन सभा का आयोजन कर्सियांग : कर्सियांग महकमा शासक कार्यालय में महकमा शासक देवाशीष चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में एक को-आर्डिनेशन सभा का आयोजन हुआ. सभा में कर्सियांग नगरपालिका के उपाध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग व विविध वार्डों के कमिश्नरों, डिप्टी मजिस्ट्रेट आरएन मिश्र, खाद्य व आपूर्ति विभाग के चीफ इंस्पेक्टर रथीन घोष […]
कर्सियांग : कर्सियांग महकमा शासक कार्यालय में महकमा शासक देवाशीष चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में एक को-आर्डिनेशन सभा का आयोजन हुआ. सभा में कर्सियांग नगरपालिका के उपाध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग व विविध वार्डों के कमिश्नरों, डिप्टी मजिस्ट्रेट आरएन मिश्र, खाद्य व आपूर्ति विभाग के चीफ इंस्पेक्टर रथीन घोष आदि उपस्थित थे.
सभा में लिये गये निर्णय अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार के खाद्य व आपूर्ति विभाग के निर्देशन में खाद्यश्री योजना के अंतर्गत 9 सितंबर से 27 सितंबर तक लगातार (रविवार व अन्य सरकारी अवकाश को छोड़कर ) कर्सियांग नगरपालिका क्षेत्र के लोगों का डिजिटल राशन कार्ड में सुधार कार्य होगा. इसके तहत नया नाम दर्ज करना, डाटा में संशोधन आदि संशोधन संभव हो पायेंगे. खाद्य व आपूर्ति विभाग कर्सियांग महकमा के कन्ट्रोलर के क्लोज मानिटेरिंग में लोग फार्म नंबर तीन से नौ तक कर्सियांग नगरपालिका कार्यालय में जमा कर सकेंगे. इसके लिए कर्सियांग नगरपालिका की ओर से व्यापक प्रचार -प्रसार किया जायेगा.
कर्सियांग महकमा शासक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने बताया कि फार्म जमा लेने के लिए कर्सियांग नगरपालिका कार्यालय में दो काउंटर टेबल होगा. फार्म नंबर तीन व चार एक टेबल पर जबकि दूसरे टेबल में फार्म नंबर पांच से नौ तक जमा होगा. संपूर्ण फार्म की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जायेगा. इसी बीच, राज्य सरकार से प्राप्त दो हजार नये डिजिटल राशन कार्ड भी खाद्य व आपूर्ति विभाग,कर्सियांग महकमा के कन्ट्रोलर कार्यालय से उपभोक्ताओं के बीच बांटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement