दार्जिलिंग : दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एनबी खवास ने भाजपा विधायक नीरज जिम्बा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एनआरसी से गोरखाओं पर कोई आंच नहीं आने देने का दावा करने वाले नीरज जिम्बा को अब यह बताना चाहिए कि असम में एक लाख से अधिक गोरखाओं का नाम एनआरसी में क्यों नहीं है.
शहर के जज बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए श्री खवास ने कहा कि कुछ दिनों पहले विधायक जिम्बा ने एक कार्यक्रम में 1988 की अधिसूचना की प्रतिलिपि दिखाते हुए जो दावा किया था वो अब झूठा साबित हो चुका है. अंतिम रूप से प्रकाशित एनआरसी में एक लाख से अधिक गोरखाओं के नाम नहीं हैं. इसका जवाब भाजपा विधायक को देना होगा. प्रवक्ता खवास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एनआरसी के विरोध में है. पार्टी आला कमान के निर्णय के समर्थन में दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस 7 और 8 सितम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम करने की योजना थी, लेकिन अन्य राजनैतिक दलों के कार्यक्रमों को देखते हुए पार्टी ने अपने कार्यक्रम के तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. शीघ्र ही पार्टी की बैठक बुला कर नयी तारीख की घोषणा की जायेगी.
इधर, गोजमुमो (विनय गुट) ने शनिवार को पहाड़ के विभिन्न स्थानों में एनआरसी के खिलाफ पोस्टरबाजी करने का निर्णय लिया है. 9 सितम्बर को जिलाधिकारी से लेकर महकमा शासक तक को ज्ञापन पत्र सौपा जायेगा. 12 सितम्बर को इस संबंध में एक रैली होगी.