कूपन सिस्टम से पर्यटन कारोबार को हो रहा नुकसान : टूरिज्म फोरम
Advertisement
टाइगर हिल में कूपन सिस्टम को लेकर गहराया मतभेद
कूपन सिस्टम से पर्यटन कारोबार को हो रहा नुकसान : टूरिज्म फोरम विवाद के समाधान को लेकर पर्यटन मंत्री ने मैनाक टूरिस्ट लॉज में की प्रशासनिक बैठक कहा- दार्जिलिंग की डीएम को एसपी, जीटीए के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संग बैठक कर समाधान का दिया गया है निर्देश सिलीगुड़ी : पिछले दिनों दार्जिलिंग के टाइगर हिल में […]
विवाद के समाधान को लेकर पर्यटन मंत्री ने मैनाक टूरिस्ट लॉज में की प्रशासनिक बैठक
कहा- दार्जिलिंग की डीएम को एसपी, जीटीए के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संग बैठक कर समाधान का दिया गया है निर्देश
सिलीगुड़ी : पिछले दिनों दार्जिलिंग के टाइगर हिल में जाम की समस्या के निदान के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कूपन सिस्टम को चालू किया गया था. लेकिन प्रशासन के इस फैसले का पश्चिम बंगाल टूरिज्म फोरम व एसोसिएशन ने विरोध किया है. टूरिज्म फोरम का कहना है कि इस फैसले से वहां के पर्यटन कारोबार को नुकसान पहुंच रहा है. इसके साथ टूरिज्म फोरम ने राज्य के पर्यटन मंत्री को इस संबंध में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी है.
गुरुवार को मंत्री गौतम देव ने इस समस्या को लेकर डीएम, एसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों समेत दार्जिलिंग के टूर ऑपरेटरों को लेकर बैठक की. बैठक में मंत्री द्वारा लिए गये फैसले पर टूर ऑपरेटरों ने आपत्ति जाहिर की. इस संबंध में पश्चिम बंगाल टूरिज्म फोरम के प्रवक्ता प्रदीप लामा ने बताया कि उनके संगठन के साथ उत्तर बंगाल के हर स्तर के पर्यटन कारोबारी जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग के टाइगर हिल में जाम को लेकर कूपन सिस्टम चालू किया गया है.
लेकिन अंतिम समय में वहां जाने वाले पर्यटकों को कूपन नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बिना विचार-विमर्श के इतना बड़ा फैसला ले लिया. जिससे पर्यटक भी निराश हो रहे हैं. उन्होंने मंत्री को दार्जिलिंग के पर्यटन को लेकर किसी भी तरह का हस्तक्षेप न करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग की 90 प्रतिशत जनसंख्या पर्यटन कारोबार पर निर्भर है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लद्दाख के पर्यटन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब बड़े-बड़े उद्योगपति कश्मीर जाकर होटल का निर्माण करेंगे. इससे उनके पर्यटक पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा. अगर ये सब चलता रहा तो पहाड़ के सभी पर्यटन व्यवसायी व टूर ऑपरेटर आंदोलन करेंगे.
वहीं हिमालयन हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म डेवलपमेंट मेट्रो के सलाहकार एसएन प्रधान ने बताया कि वे पुलिस के कूपन सिस्टम के खिलाफ लड़ाई करेंगे. उन्होंने कहा कि गाड़ियों की संख्या कम करके स्थानीय प्रशासन अपनी विफलता छिपा रही है. उन्होंने कहा कि देश विदेश से पर्यटक दार्जिलिंग के टाईगर हिल की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं.
उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से वहा पांच नये पार्किंग लाउंज बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रशासन द्वारा लिये जा रहे रजिस्ट्रेशन चार्ज के खिलाफ नहीं है. लेकिन कूपन की वजह से पर्यटकों व गाड़ी चालकों को समस्या हो रही है. उन्होंने भी टाइगर हिल पर कम से कम एक दिन में 300 पर्यटकों की अनुमति देने के लिए मंत्री को प्रस्ताव दिया था. हालांकि श्री प्रधान के मुताबिक वे हर तरह से प्रशासन को सहयोग देने के लिए तैयार हैं.
जबकि पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी इस समस्या को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसको लेकर हर पहलु पर चर्चा की गयी. इसके अलावे पांच दिनों के कूपन का हिसाब भी उन्हें दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर दार्जिलिंग की डीएम को एसपी, जीटीए के प्रिंसिपल सेक्रेटरी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर बैठक करने का निर्देश दिया गया है. वे भी इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement