मालदा : व्यावसायिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की कोशिश की. मंगलवार रात यह घटना ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के चरकादिरपुर गांव में घटी. घायल व्यक्ति को रात में ही लोगों ने मालदा अस्पताल में भर्ती कराया. हमला करनेवाले बड़े भाई मांगुर मंडल के खिलाफ घायल की पत्नी चंदना मंडल ने आल्ड मालदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
घटना के बाद से आरोपी फरार है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल ललित मंडल (40) पेशे से मधुमक्खी पालक और मधु व्यवसायी है. मालदा मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मंगलवार रात को परिवार के साथ भोजन पानी करने के बाद ललित मंडल सोने जा रहा था तभी उसके बड़े भाई ने उसपर हंसिया से हमला कर दिया.
ललित मंडल के सीने में और पेट में कई जगह गहरे जख्म हो गये.घायल की पत्नी चंदना मंडल ने पुलिस को बताया कि उसके पति का मधुमक्खी पालन और शहद का व्यवसाय फल-फूल रहा था जिसे भैसुर बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. काफी दिनों से वह उसके पति का कारोबार हड़पने की फिराक में थे. यहां तक कि मधुमक्खी पालन में भी बाधा डाली जा रही थी. इसका विरोध करने पर उनपर जानलेवा हमला किया गया.