21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीज पर महिलाओं को विशेष अवकाश देने की मांग

डायना तट पर महिलाओं ने शिवलिंग बना की पूजा लुकसान शिव मंदिर में पूजा-पाठ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम नागराकाटा : डुआर्स में सोमवार को महिलाओं ने हरितालिका तीज पर्व बड़े धूमधाम से मनाया. तीज पर्व के लिए महिलाओं के लिए एक दिन के विशेष अवकाश की मांग की गयी. बानारहाट थाना क्षेत्र स्थित डायना नदी […]

डायना तट पर महिलाओं ने शिवलिंग बना की पूजा

लुकसान शिव मंदिर में पूजा-पाठ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

नागराकाटा : डुआर्स में सोमवार को महिलाओं ने हरितालिका तीज पर्व बड़े धूमधाम से मनाया. तीज पर्व के लिए महिलाओं के लिए एक दिन के विशेष अवकाश की मांग की गयी. बानारहाट थाना क्षेत्र स्थित डायना नदी के तट पर तीजव्रतियों की भारी भीड़ रही. विभिन्न चाय बागानों से आयी महिलओं ने नदी तट पर शिवलिंग तैयार कर भगवान शिव की आराधना की. इधर, नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान में भी तीज महोत्सव धूमधाम से मना.

लुकसान स्थित शिव मंदिर में तीज महोत्सव आयोजक कमेटी की ओर से पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. देवपाड़ा चाय बागान से आयी हुए बबिता विश्वकर्मा, रोशनी उरांव व सपना छेत्री, न्यू डुआर्स चाय बागान से आयी इंद्र राई व हस्तमाया विश्वकर्मा, बानारहाट से आयी मधु थामी व नीता प्रधान, लक्खीपाड़ा चाय बागान से आयी चन्द्रकला संन्यासी व रोजी छेत्री, केलाबाड़ी से आयी गीता छेत्री ने बताया कि यह दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

हम तीज-पर्व में पति की लंबी उम्र, गांव-घर में शांति की कामना करते हुए गंगाजी के तट पर आकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. इसके लिए एक दिन पहले से भूखा-प्यासा रहते हैं. प्रतिवर्ष हम यहां इसी तरह आकर पूजा करते हैं, लेकिन प्रशासन से हमें कोई सहयोग नहीं मिलता है. नदी में स्नान के बाद कपड़ा बदलने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है. शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.

देवपाड़ा चाय बागान की मधुमिता छेत्री, अमृता लामा ने कहा कि हम आज भूखे-प्यासे हैं, फिर भी चाय बागान में काम कर यहां पूजा करने के लिए आये हैं. इस तरह काम करने के बाद पूजा करने के लिए आना काफी कष्टप्रद होता है. सरकार करम पूजा की तरह तीज पर भी महिलाओं के लिए एक दिन छट्टी की व्यवस्था कर दे तो बहुत अच्छा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें