सिलीगुड़ी : मुंबई में बड़े पैमाने पर मनाया जाने वाला गणेश उत्सव अब पूरे बंगाल के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है. गणेश चतुर्थी के बाद से ही यहां दुर्गा उत्सव की धूम शुरू हो जाती है. सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर विघ्नहर्ता गणेश की धूमधाम से पूजा की जायेगी.
Advertisement
ढाक बजाकर मंत्री गौतम देव ने गणेश उत्सव का किया आगाज
सिलीगुड़ी : मुंबई में बड़े पैमाने पर मनाया जाने वाला गणेश उत्सव अब पूरे बंगाल के साथ साथ सिलीगुड़ी में भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है. गणेश चतुर्थी के बाद से ही यहां दुर्गा उत्सव की धूम शुरू हो जाती है. सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर विघ्नहर्ता गणेश की धूमधाम से पूजा की […]
रविवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कॉलेज पाड़ा स्थित गणेश पूजा समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ढाक बजाकर गणेशात्सव का आगाज किया. दूसरी ओर मंत्री ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 15 नंबर वार्ड स्थित राजा राम मोहन राय रोड में भी गणेश पूजा समारोह का उद्घाटन किया. सोमवार को भी कई जगहों पर गणेश पूजा समारो उद्घाटन होगा.
देवताओं में सबसे पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की जाती है. सोमवार को पूरा शहर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान होगा. दुर्गा पूजा की तरह गणेश उत्सव भी धीरे-धीरे तेजी से प्रचलित हो रहा है. शहर में भी कई जगहों पर बड़े बजट की गणेश पूजा आयोजित की जाती है. इसी क्रम में विधान मार्केट स्थित सिलीगुड़ी गणेश पूजा वेलफेयर कमेटी की गणेश पूजा काफी लोकप्रिय है.
इस वर्ष थाइलैंड के बौद्ध मंदिर की तर्ज पर वहां गणेश पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा कृष्ण नगर की लाइटिंग सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. रविवार शाम को रामकृष्ण वेदांता आश्रम के महाराज स्वामी राघवानंद जी ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
पूजा आयोजक कमेटी की ओर से बताया गया है कि इस दौरान समाज सेवा से जुड़े कई काम किये जायेंगे. जिसमें नेत्रजांच शिविर, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर शामिल है. हर कोई गणपति बप्पा की मूर्ति खरीदने में व्यस्त नजर आया. विधान मार्केट, हॉकर्स कॉर्नर व चंपासारी बाजार में भी रात तक चहल पहल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement