बालुरघाट : जिला अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक पांच साल की बालिका का गलत ऑपरेशन के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक ने संभावित हर्निया के मरीज के दाहिनी की जगह बांयी ओर ऑपरेशन कर दिया है. पीड़ित मरीज और उसके परिवारवालों की मदद को बालुरघाट से […]
बालुरघाट : जिला अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक पांच साल की बालिका का गलत ऑपरेशन के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक ने संभावित हर्निया के मरीज के दाहिनी की जगह बांयी ओर ऑपरेशन कर दिया है. पीड़ित मरीज और उसके परिवारवालों की मदद को बालुरघाट से भाजपा के सांसद सुकांत मजुमदार आगे आये हैं.
शुक्रवार को उन्होंने आरोप लगाया है कि कुमारगंज थाना इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं कर रहा है. उधर, अस्पताल के कर्तव्यरत चिकित्सक ने भी अपनी भूल मानने से इंकार कर दिया है. आज दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज थानांतर्गत चांदगंज ग्राम पंचायत के आमुलिया इलाके में मरीज के घर पर जाकर सांसद ने मरीज और उसके अभिभावकों से बात की.
जानकारी अनुसार इलाके के निवासी श्यामल राय की बेटी बीते मई में पेड़ू के दाहिने हिस्से में दर्द से पीड़ित थी. उसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र ले जाया गया और वहां से उसे बालुरघाट जिला अस्पताल के ओपीडी में जाकर दिखाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि उसे हर्निया है जिसके लिये उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा.
चिकित्सकों की सलाह पर पांच अगस्त को जिला अस्पताल के दसमंजिले में स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर अगले रोज ऑपरेशन किया गया. जब ऑपरेशन का बैंडेज खोला गया तो देखा गया कि ऑपरेशन दाहिनी के बजाय बांयी तरफ कर दी गयी है. उसके बाद परिवारवालों ने अस्पताल अधीक्षक के समक्ष इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी.
पीड़िता की मां मानसी राय ने बताया कि रिपोर्ट में भी दाहिनी तरफ की पीड़ा का ही उल्लेख है. लेकिन अभी तक चिकित्सक ने अपनी गलती नहीं मानी है. वहीं, दूसरे चिकित्सकों का कहना है कि चार माह के पहले दोबारा ऑपरेशन नहीं हो सकता है. अब स्थिति यह है कि यह बालिका दोनों तरफ कष्ट पा रही है. उन्होंने उसका इलाज व जरूरी मदद की मांग की है. बालुरघाट से सांसद सुकांत मजुमदार ने कहा कि थाना पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. उन्होंने इस परिवार को हरसंभव मदद के लिये आश्वस्त किया है.