पुलिस प्रशासन, दुर्गा पूजा व मोहर्रम कमेटियों की बैठक में लिए गये कई अहम फैसले
Advertisement
पंडालों में लगेंगे 10 हजार सीसीटीवी कैमरे
पुलिस प्रशासन, दुर्गा पूजा व मोहर्रम कमेटियों की बैठक में लिए गये कई अहम फैसले सिलीगुड़ी :दुर्गा पूजा और मोहर्रम अमन चैन व सद्भावना के साथ मनाया जा सके, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से अभी से ही पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसके तहत मंगलवार को दुर्गा पूजा व मोहर्रम कमेटियों […]
सिलीगुड़ी :दुर्गा पूजा और मोहर्रम अमन चैन व सद्भावना के साथ मनाया जा सके, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से अभी से ही पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसके तहत मंगलवार को दुर्गा पूजा व मोहर्रम कमेटियों के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के शिवम पैलेस में बैठक की गयी.
जिसमें सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर(सीपी) त्रिपुरारी अथर्व, ईस्ट और वेस्ट जोन के डीसीपी, एसीपी, ट्रैफिक विभाग के अधिकारी, दमकल विभाग, बिजली विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारी, पर्यटन विभाग के सदस्य, एसजेडीए के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा शहर के समस्त दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी व मोहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक में सीपी त्रिपुरारी अथर्व ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा व मोहर्रम के लिए किसी भी नयी कमेटी को अनुमति नहीं दी जाएगी. सिंगल विंडो सिस्टम के अलावा इस बार पहली बार ऑनलाइन के जरिये भी दुर्गा पूजा आयोजन के लिए कमेटियां आवेदन कर सकती हैं. पिछले बार दुर्गा पूजा आयोजन के लिए 430 कमेटी ने आवेदन किया था. जिसमें 418 पूजा कमेटियों को ही अनुमति मिली थी. इस बार भी 418 पूजा कमियों को ही पूजा करने के लिए अनुमति दी जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement