मालदा :आदिना डियर फॉरेस्ट में प्रवासी पक्षियों की संख्या में इस बार रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. वन विभाग के अनुसार इस साल के आखिर तक इन प्रवासी पक्षियों की संख्या 40 हजार के पार जाने की संभावना है. वहीं, इस बीच फिलवक्त 30 हजार प्रवासी पक्षी आदिना में आ चुके हैं.
Advertisement
आदिना फॉरेस्ट में प्रवासी पक्षियों की बढ़ी रिकार्ड तादाद
मालदा :आदिना डियर फॉरेस्ट में प्रवासी पक्षियों की संख्या में इस बार रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. वन विभाग के अनुसार इस साल के आखिर तक इन प्रवासी पक्षियों की संख्या 40 हजार के पार जाने की संभावना है. वहीं, इस बीच फिलवक्त 30 हजार प्रवासी पक्षी आदिना में आ चुके हैं. वन विभाग के सूत्रों […]
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार आमतौर पर भाद्र मास की गर्मी में यहां बड़ी संख्या में पक्षी नहीं आते हैं. लेकिन इस बार यह अस्वाभाविक वृद्धि देखी जा रही है.
मालदा वन विभाग के अधिकारी अंशु यादव ने बताया कि वर्ष 2018 में आदिना फॉरेस्ट में विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की संख्या 27 हजार थी. अभी यहां 30 हजार पक्षी आ चुके हैं. लेकिन अभी भी तीन माह बाकी हैं. इसी से अनुमान किया जाता है कि इस बार यह संख्या 40 हजार को पार कर जायेगी. सूत्र के अनुसार मालदा जिले के गाजोल ब्लॉक अंतर्गत पांडुआ ग्राम पंचायत इलाके में अवस्थित आदिना डियर फॉरेस्ट है. यहां कई सौ एकड़ भूमि में यह पक्षी निवास है.
वन विभाग ने पर्यटकों को आकृष्ट करने के लिये फॉरेस्ट में पिंजरा लगाये गये हैं जिनमें चाइनिज सिल्वर फिजेंट, चाइनिज गोल्डेन फिजेंट, ककाटेल, ऑस्ट्रेलियाई काकातुआ जैसी प्रजाति के पक्षियों के रहने की व्यवस्था की गयी है. उल्लेखनीय है कि ये प्रवासी पक्षी अगस्त से सितंबर तक आना जारी रखते हैं. दिसंबर तक प्रजनन काल के बाद स्वदेश लौट जाते हैं. लेकिन इस बार अस्वाभाविक रुप से बरसात के शुरु में ही इन पक्षियों ने यहां बसेरा बना लिया था.
मालदा जिला परिषद के सभाधिपति गौड़चंद्र मंडल ने बताया कि राज्य सरकार ने आदिना फॉरेस्ट को केंद्र कर वहां ईको-पार्क बनाने की योजना ली है. पक्षी-निवास के सौंदर्यीकरण के लिये जिला परिषद और वन विभाग बातचीत कर रहे हैं.
वहीं, वन विभाग के अधिकारी अंशु यादव ने बताया कि प्रवासी पक्षियों के प्रजनन की सुविधा के लिये बुनियादी संरचना का निर्माण किया गया है. पर्यावरण को लेकर जागरुकता के प्रचार प्रसार के असर से पक्षियों की संख्या बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement