रतुआ थाना अंतर्गत देवीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पर लगा आरोप
Advertisement
भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान मारपीट, एक घायल
रतुआ थाना अंतर्गत देवीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पर लगा आरोप मालदा :भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान दल के एक स्थानीय नेता से मारपीट की घटना हुई है. रविवार की रात यह घटना रतुआ थानांतर्गत देवीपुर ग्राम पंचायत इलाके में हुई. भाजपा के पक्ष से स्थानीय पंचायत प्रधान और उनके दलबल के खिलाफ थाने […]
मालदा :भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान दल के एक स्थानीय नेता से मारपीट की घटना हुई है. रविवार की रात यह घटना रतुआ थानांतर्गत देवीपुर ग्राम पंचायत इलाके में हुई. भाजपा के पक्ष से स्थानीय पंचायत प्रधान और उनके दलबल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोप है कि पंचायत प्रधान तथा तृणमूल नेता पंकज मिश्र ने भाजपा समर्थक नकुल मंडल (35) पर हमला कराया है.
पुलिस सूत्र ने बताया कि पीड़ित नकुल मंडल देवीपुर अंचल में भाजपा के सलाहकार पद पर हैं. रविवार रात उन रॉड और लाठी-सोटा से उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी है. शोरगुल सुनकर जब आसपास से भाजपा समर्थक जुटे तो हमलावर वहां से भाग गये. पीड़ित के भाई विकास मंडल ने पुलिस को बताया है कि पिछले दो दिनों से इलाके में भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है.
रविवार की सुबह इस अभियान को केंद्र कर प्रधान पंकज मिश्र ने उनकी भाभी पर कटाक्ष किया. इसका प्रतिवाद करने पर उस समय प्रधान अपने साथियों के साथ चले गये. बाद में रात को पंकज मिश्र ने दलबल के साथ नकुल मंडल पर हमला किया. उन्हें जान से मारने की कोशिश की गयी. फिलहाल मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है.
इस बारे में रतुआ से तृणमूल विधायक समर मुखर्जी ने बताया कि हमले की यह घटना भाजपा की गुटीय लड़ाई का नतीजा है. इसके पीछे किसी तृणमूल समर्थक का हाथ नहीं है. पंचायत प्रधान के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद मंडल ने बताया कि तृणमूल समर्थितमाज विरोधियों का संत्रास चल रहा है. सदस्यता अभियान को जानबूझकर बाधित किया जा रहा है. इसके प्रतिवाद में जल्द एसपी से मिलकर कार्रवाई के लिये गुहार लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement