एक कार भी क्षतिग्रस्त, बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मी
दार्जिलिंग :लगातार हो रही बारिश से शहर के नवीन गांव में दो घर पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें एक कार भी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. मंगलवार की रात से हो रही लगातार बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल रही है. बारिश व तेज हवा के कारण दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 अंतर्गत नवीन ग्राम निवासी जेवी तमांग और कर्म तमांग का घर क्षतिग्रस्त हो गया. यह जानकारी स्थानीय नामग्येंल भुटिया ने दी.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बातचीत करते हुए श्री भुटिया ने कहा कि नवीन ग्राम गांव के उपर जंगल है. इसलिए बारिश और हवा चलने के कारण स्थानीय लोग भयभीत हो जाते हैं. स्थानीय लोगों की ओर से कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन इसपर अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया जा सका है.
भुटिया ने कहा कि बारिश और हवा के कारण जंगल के पेड़ गिरने से जेवी तमांग और कर्म तमांग का घर क्षतिग्रस्त हो गया. संबंधित विभाग को सूचना देने के बाद भी केवल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बचाव कार्य में जुट गये हैं. पेड़ गिरने से कर्म तमांग की नई गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी.