बिन्नागुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत बानरहाट तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शनिवार को तृणमूल समर्थित एससी, एसटी, ओबीसी सेल के बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक कमिटी की सभा आयोजित की गयी.
Advertisement
तृणमूल समर्थित एससी/एसटी ओबीसी सेल की सभा आयोजित
बिन्नागुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत बानरहाट तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शनिवार को तृणमूल समर्थित एससी, एसटी, ओबीसी सेल के बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक कमिटी की सभा आयोजित की गयी. इस सभा में बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक एससी/एसटी व ओबीसी सेल में 19 सदस्यों को लेकर ब्लॉक कमिटी का गठन किया गया. साथ ही बानरहाट ब्लॉक क्षेत्र […]
इस सभा में बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक एससी/एसटी व ओबीसी सेल में 19 सदस्यों को लेकर ब्लॉक कमिटी का गठन किया गया. साथ ही बानरहाट ब्लॉक क्षेत्र के सात अंचल कमिटी के सभापति का भी चयन सर्वसम्मति से किया गया.
यह जानकारी बानरहाट ब्लॉक एससी/एसटी ओबीसी सेल के ब्लॉक सभापति जाफर हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि 19 सदस्यों को लेकर गठित ब्लॉक कमेटी में सह सभापति सरवन लामगादे, मोहन महली, प्रतिमा लकड़ा, महासचिव गोपाल तुरी, मोहम्मद तजमुल, सचिव सरताज अंसारी, तपन राभा, मुनु चीकबड़ाईक, विजय अधिकारी को चुना गया.
अंचल सभापति के रूप में चामुर्ची अंचल से प्रकाश बराईक, बानरहाट एक से गुल मोहम्मद, बानरहाट दो से अशोक उरांव, बिन्नागुड़ी से प्रदीप मुंडा, सकुवाजोड़ा से रंजीत लाकड़ा, सालबाड़ी एक से देवश्री विश्वास एवं सालबाड़ी दो से कबीर हुसैन को अंचल सभापति का दायित्व दिया गया है.
जाफर हुसैन ने बताया कि शीघ्र ही सातो अंचल में कमिटी गठन करने का निर्देश दिया जाएगा ताकि सुचारू रूप से अंचल क्षेत्र में संगठन का कार्य कर सकें. उन्होंने बताया कि यह कमिटी राज्य सरकार द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय को मिलने वाली सरकारी सहुलियत एवं योजनाओं को लेकर बूथ स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगी.
जाफर हुसैन ने बताया कि आने वाले दिनों में हमारा संगठन बूथ स्तर पर लोगों को राज्य सरकार की सहूलियत के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करने का अभियान चलाएगी.
आज की सभा में बानरहाट ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति राजू गुरुंग, धूपगुड़ी ग्रामीण ब्लॉक कमेटी के सभापति कमल रंजन सरकार पंचायत समिति के सभापति दिनेश मजूमदार बानरहाट ब्लॉक एससी, एसटी, ओबीसी के सभापति जाफर हुसैन सहित कई पार्टी के नेतागण उपस्थित थे. एसटी, एससी, ओबीसी के सभापति जाफर हुसैन ने ब्लॉक कमिटी की रिपोर्ट पेश करते हुए नए कमेटी के सदस्यों का लिस्ट जारी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement