सिलीगुड़ी कोरिया की विख्यात कार कंपनी कीया मोटर्स ने केसन्स मोटर्स के साथ अपना सिलीगुड़ी में डीलरशिप शुरू किया है. शनिवार को सेवक रोड, चेकपोस्ट के समीप केसन्स कीया शोरूम में सेल्टस एसयूवी की लोगों ने पहली झलक देखी. केसन्स मोटर्स के संस्थापक किशन कुमार बापोरिया व केसन्स-कीया सिलीगुड़ी के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने सेल्टस एसयूवी गाड़ी से पर्दा उठाया.
Advertisement
शहर के लोगों ने देखी सेल्टस एसयूवी की पहली झलक
सिलीगुड़ी कोरिया की विख्यात कार कंपनी कीया मोटर्स ने केसन्स मोटर्स के साथ अपना सिलीगुड़ी में डीलरशिप शुरू किया है. शनिवार को सेवक रोड, चेकपोस्ट के समीप केसन्स कीया शोरूम में सेल्टस एसयूवी की लोगों ने पहली झलक देखी. केसन्स मोटर्स के संस्थापक किशन कुमार बापोरिया व केसन्स-कीया सिलीगुड़ी के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने सेल्टस […]
इस संबंध में संदीप अग्रवाल ने बताया कि सेल्टस अभी तक 106 सेल्टस एसयूबी की बुकिंग हो चुकी है. सिलीगुड़ी व आसपास के इलाके में कीया सेल्टस की बहुत ही डिमांड है. श्री अग्रवाल ने बताया कि जिन ग्राहकों ने कीया सेल्टस की बुकिंग की है, उन्हें 22 अगस्त से गाड़ी उपल्बध करायी जायगी.
सेल्टस का टेस्ट ड्राइव अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि कीया मोटर्स का पहला उत्पाद सेल्टस है. सेल्टस को पहले 1.4 टर्बो जीडीआई के 7 डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ डीजल और पेट्रोल मॉडल के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल विकल्पों में लाया गया है.
सेल्टस बीएस- 6 वाहन है. श्री अग्रवाल ने बताया कि दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी कीया मोटर्स है. उल्लेखनीय है कि 1996 में शुरू शहर के सबसे प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल डीलरों में एक केसन्स ग्रुप ने किशन कुमार बापोरिया के नेतृत्व में तेजी से विकास किया है. कैसन्स ग्रुप के अंतर्गत केसन्स कीया, होंडा 2 व्हीलर समेत हुंडई के प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल ब्रांड शामिल है. इस अवसर पर केसन्स ग्रुप के निर्मल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल के अलावा शोरूम मैनेजर और काफी संख्या में ग्राहक
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement