जितेंद्र पांडेय, सिलीगुड़ी : शहर में बिना लाइसेंस के भी बेरोकटोक शराब बेचने का धंधा फल-फूल रहा है. सेवक रोड स्थित प्लानेट मॉल के फ्लुइड रेस्टोरेंट मे ऐसा ही एक मामला सामने आया है. उक्त रेस्टोरेंट में पिछले दिनों शराब पीकर एक युवक के बीमार पड़ने के बाद यह खुलासा हुआ कि फ्लुइड रेस्टोरेंट के पास शराब परोसने का लाइसेंस नहीं है. यह बात रेस्टोरेंट के मालिक ने भी स्वीकारी है.
Advertisement
फ्लुइड रेस्टोरेंट पर नाबालिग को शराब परोसने का आरोप
जितेंद्र पांडेय, सिलीगुड़ी : शहर में बिना लाइसेंस के भी बेरोकटोक शराब बेचने का धंधा फल-फूल रहा है. सेवक रोड स्थित प्लानेट मॉल के फ्लुइड रेस्टोरेंट मे ऐसा ही एक मामला सामने आया है. उक्त रेस्टोरेंट में पिछले दिनों शराब पीकर एक युवक के बीमार पड़ने के बाद यह खुलासा हुआ कि फ्लुइड रेस्टोरेंट के […]
हालांकि रेस्टोरेंट मालिक ने पीड़ित को शराब परोसे जाने की बात को सिरे से खारिज किया है. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष का आरोप है कि किशोर को फ्लुइड रेस्टोरेंट में ही शराब परोसी गयी थी. पीड़ित का नाम बाबू अग्रवाल बताया गया है. जो नेपाल में अपने परिजनों के साथ रहता है.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों 17 वर्षीय बाबू अग्रवाल की तबीयत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज हुआ.
इस संबंध में पंजाबीपाड़ा के रहनेवाले सूरज केडिया ने बताया कि शराब पीकर बीमार पड़नेवाला किशोर बाबू अग्रवाल रवि अग्रवाल का बेटा है. वह नेपाल में रहता है. बाबू नेपाल से ही घूमने के लिए सिलीगुड़ी आया था. इसी दौरान वह सूरज केडिया से भी मिला.
श्री केडिया ने बताया कि विगत 29 जुलाई को बाबू शहर में खरीदारी के लिए निकला था. खरीदारी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ सेवक रोड के प्लानेट मॉल स्थित फ्लुइड रेस्टोनेंट पहुंचा. वहीं वोदका पीने के बाद हुक्के का भी कश लगाया. इसके कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत खराब होने लगी.
उल्टी होने पर उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे मुक्ति मिली. वहीं बाबू का दोस्त भावेश गोयल जो उस रात बाबू के साथ था, ने बताया कि तीनों दोस्त फ्लुइड रेस्टोरेंट में गये. वहां तीनों ने हुक्का का ऑडर दिया. हुक्का पीने के बाद वेटर से पूछा कि यहां शराब मिलती है तो वेटन ने बताया कि मिलता है. फिर शराब का ऑर्डर दिया गया. शराब सिर्फ बाबू अग्रवाल ने पिया.
शराब पीने के बाद बाबू की तबीयत खराब हो गयी. श्री गोयल ने यह भी कहा कि हमलोगों को बाद में पता चला कि फ्लुइड रेस्टोरेंट के पास शराब बेचने का लाइसेंस नहीं है. फिर यह शराब कैसे लाकर दिया. दूसरी ओर शराब पीने के बाद जो बिल दिया गया, उस पर जीएसटी नंबर अंकित नही था. इससे यह आशंका भी हुई है कि जीएसटी की चोरी भी हो रही है.
उल्लेखनीय है कि ये शिकायतें बार-बार आती रही हैं कि शहर में जहां-तहां बिना लाइसेंस शराब की बिक्री होती है. इस मामले में आशंका जतानेवालों की राय में प्रशासनिक जांच ही इसका समाधान है.
फ्लुइड रेस्टोरेंट पर आरोप लगाने वाले सुरज केडिया व भावेश गोयल दोनों का ऑडियों क्लिप भी प्रभात खबर के पास है. दोनों ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से दी है.
क्या कहते हैं एक्साइज कमिश्नर: जलपाईगुड़ी के एक्साइज कमिश्नर सुरोजित सरकार ने कहा कि फ्लुइड रेस्टोरेंट के पास शराब का लाइसेंस नहीं है. अगर बिना लाइसेंस के वहां शराब परोसी जा रही है तो इसकी जांच होगी.
डीएम ने क्या कहा : जलपाईगुड़ी के डीएम अभिषेक कुमार तिवारी ने इस मामले में कहा कि बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में शराब बेचना कानूनन अपराध है. फ्लुइड रेस्टोरेंट के बारे में अभी तक शिकायत नहीं आयी है. अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो इसकी जांच होगी.
क्या कहते हैं सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर : सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर त्रिपुरारी अथर्व ने कहा कि रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब बेचने की शिकायत अभी तक नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहना है रेस्टोरेंट मालिक का
रेस्टोरेंट मालिक टोटन देवनाथ ने कहा है कि उनके पास शराब का लाइसेंस नहीं है. यह भी कहा कि उनके रेस्टोरेंट में शराब नहीं परोसी जाती है और ना ही हुक्का पीने की सुविधा है. उन्होंने कहा कि उनके यहां किसी को शराब नहीं दी गयी. रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होने की बात उन्होंने बतायी.
जीएसटी के ज्वाइंट डायरेक्टर का बयान
जीएसटी (सिलीगुड़ी) के ज्वाइंट डायरेक्टर ज्योति बूबना ने कहा कि रेस्टोरेंट के बिल पर जीएसटी नंबर नहीं होने की जांच करायी जायेगी कि ऐसा क्यों है? यदि रेस्टोरेंट वाले दोषी पाये गये तो कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement