सिलीगुड़ी : शहर के बीचोबीच बन रहे फ्लाइओवर को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव व मेयर अशोक भट्टाचार्य पर केबीच आरोप-प्रत्यारोप फिर से शुरू हो गया है.
Advertisement
फ्लाइओवर निर्माण पर पर्यटन मंत्री व मेयर में टकराव
सिलीगुड़ी : शहर के बीचोबीच बन रहे फ्लाइओवर को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव व मेयर अशोक भट्टाचार्य पर केबीच आरोप-प्रत्यारोप फिर से शुरू हो गया है. शुक्रवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ तृणमूल द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान गौतम देव ने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि […]
शुक्रवार को केन्द्र सरकार के खिलाफ तृणमूल द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान गौतम देव ने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री रहने के दौरान ममता बनर्जी ने फ्लाईओवर निर्माण के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किये थे.
उस वक्त एसजेडीए के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य थे. लेकिन एसजेडीए की गलत डिजाइन के चलते फ्लाइओवर से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि वर्धमान रोड में राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा 43 लाख रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है.
दूसरी ओर मंत्री के बयान पर मेयर अशोक भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि फ्लाईओवर बनाने के लिए उन्हें ममता बनर्जी या रेलवे की ओर से कोई पैसा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर से लोगों को काफी फायदा होगा. इसके अलावे मंत्री बनने के बाद गौतम देव ने फ्लाईओवर को तोड़कर फिर से उसे बनाने की बात कही थी.
लेकिन उनका आश्वासन आज तक पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वे पिछले दिनों में महानंदा नदी पर ब्रिज बनाने के साथ 5 अंडर पास का निर्माण करा चुके हैं. गौतम देव पर कटाक्ष करते हुए मेयर ने कहा कि उनका समय समाप्त हो गया है. कुछ दिनों में वे मुख्यमंत्री के घर के सामने जाकर धरना देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement