18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बागान श्रमिकों ने निकाली रैली

सिलीगुड़ी : बंद चाय बागान खोलने, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने समेत आठ सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर गुरुवार को माटीगाड़ा थाना सहित घोषपुकुर व नक्सलबाड़ी पुलिस फाड़ी को एक ज्ञापन सौंपा गया. इससे पहले चाय बागान श्रमिकों ने एक रैली भी निकाली. जिसमें माटीगाड़ा, सुकना, दागापुर व […]

सिलीगुड़ी : बंद चाय बागान खोलने, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने समेत आठ सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर गुरुवार को माटीगाड़ा थाना सहित घोषपुकुर व नक्सलबाड़ी पुलिस फाड़ी को एक ज्ञापन सौंपा गया. इससे पहले चाय बागान श्रमिकों ने एक रैली भी निकाली. जिसमें माटीगाड़ा, सुकना, दागापुर व आसपास के चाय बगानों से हजारों चाय श्रमिक इकट्ठा हुए थे.

इस संबंध में इंटक के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने बताया कि हाल ही में तृणमूल की ओर से दीदीके बोलो कार्यक्रम शुरू किया गया है. श्रमिकों की समस्याओं को लेकर उन लोगों ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की थी.
लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. जिसके बाद हाल ही में सिलीगुड़ी में आयोजित ज्वाइंट फोरम की बैठक में चाय श्रमिकों की समस्याओं को लेकर इस कार्यसूची का आह्वान किया था. इसे ध्यान में रखते हुए माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन के माध्यम से उन लोगों ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा.
उन्होंने कहा कि पहले चाय बगान के मालिक के साथ यूनियन सीधे बैठक कर सकती थी. लेकिन तृणमूल की सरकार बीच-बीच में सर्कुलर जारी करके चाय श्रमिकों के वेतन बढ़ाने के मामले में हस्तक्षेप कर रही है. सरकार की इस पहल का वे स्वागत करते हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाय श्रमिकों के लिए सरकार जो सर्कुलर जारी कर रही है, उसे बागान मालिक पक्ष मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले अप्रैल महीने से चाय बगान के स्टाफ-सब स्टाफ को वेतन नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष चाय बगानों में फलन काफी ज्यादा है. लेकिन श्रमिकों का अभाव होने से बागान में चाय उत्पादन का काम ठप है. ऐसे ही अन्य कई मुद्दों को लेकर उन लोगों ने 19 अगस्त तक मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे आने वाले दिनों में वृहद आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें