19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : बोर्ड मीटिंग में गरमाया अवैध निर्माण तोड़ने का मुद्दा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठक में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने में तृणमूल पार्षद द्वारा बाधा देने का मुद्दा गरमाया रहा. इस मुद्दे पर सभागार में प्रश्न खड़ा कर 19 नंबर वार्ड की माकपा पार्षद मौसमी हाजरा ने 12 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद नांटू पाल को कटघरे में खड़ा […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठक में भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने में तृणमूल पार्षद द्वारा बाधा देने का मुद्दा गरमाया रहा. इस मुद्दे पर सभागार में प्रश्न खड़ा कर 19 नंबर वार्ड की माकपा पार्षद मौसमी हाजरा ने 12 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद नांटू पाल को कटघरे में खड़ा किया.

हालांकि अंत में तृणमूल पार्षदों ने मेयर के संबोधन का बहिष्कार कर सभागार से वॉकआउट किया. सिलीगुड़ी नगर निगम के 12 नंबर वार्ड पार्षद नांटू पाल बीते एक महीने से विभिन्न विवादों में उलझे हुए हैं.
विधान मार्केट में दुकानों के अवैध निर्माण से निकले भी नहीं थे कि घर में लिफ्ट लगाने के विवाद में उलझ गये. जबकि 12 नंबर वार्ड में एक अवैध बिल्डिंग तोड़ने का विवाद पहले से चल रहा था. बुधवार को मासिक बोर्ड बैठक के प्रश्न काल में 19 नंबर वार्ड की माकपा पार्षद मौसमी हाजरा ने अवैध निर्माण को तोड़ने गयी निगम की टीम व स्थानीय वार्ड पार्षद नांटू पाल को कटघरे में खड़ा किया.
उन्होंने पूछा कि किस आधार पर स्थानीय वार्ड पार्षद ने अवैध निर्माण तोड़ने के कार्य में बाधा डाली और निगम के पदस्थ अधिकारी ने सात दिन की मोहलत दी. किसी व्यक्ति विशेष के लिए निगम का कानून आखिर कैसे बदल गया. इस प्रश्न के जवाब में पीडब्लूडी विभाग के मेयर पार्षद सदस्य नुरूल इस्लाम ने बताया कि वर्ष 2017 के 21 व 23 सितंबर को बिल्डिंग के मालिक को नोटिस जारी किया गया था.
बीते 15 मई को रिमाइंडर भी दिया गया. लेकिन मकान मालिक कान में तेल डालकर सोये रहे. इसके बाद 7 जून को निगम ने उस अवैध निर्माण को तोड़ने का निर्णय लिया और 28 जून को मजिस्ट्रेट व पुलिस के साथ निगम की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन स्थानीय वार्ड पार्षद नांटू पाल ने उसे रोक दिया और कुछ दिनों की मोहलत देने की अपील निगम आयुक्त से की.
कमिश्नर ने मकान मालिक को सात दिनों की मोहलत दी. मौके का फायदा उठाकर मकान मालिक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. सिंगल बेंच में मामला हारने के बाद मकान मालिक डिवीजन बेंच में निगम को चुनौती दी है. मेयर पार्षद सदस्य नुरूल इस्लाम ने सभा को विश्वास दिलाया कि निगम उस इमारत के अवैध हिस्से को तोड़ कर रहेगी.
मुंशी प्रेम चंद की जयंती के दिन ही आयोजित निगम की मासिक बोर्ड बैठक में उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रश्न काल में तृणमूल पार्षद निखिल सहनी, प्रशांत चक्रवर्ती, भाजपा पार्षद मालती राय, कांग्रेस पार्षद पिंटू घोष आदि ने भी अपना-अपना प्रश्न रखा. वर्षा के इस मौसम में शहर के नालों व सड़क पर से बहने वाली पानी की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें