मालदा : मालदा शहर के दक्षिण बालुचर इलाका स्थित हिन्दी हाईस्कूल में दो शिक्षकों पर अश्लील व्यवहार का आरोप सामने आने के बाद छात्र-छात्राओं का आक्रोश भड़क उठा. हालात पर काबू पाने के लिए इंगलिशबाजार थाना पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के आक्रोश से दोनों आरोपी शिक्षकों को बचाने के लिए उन्हें एक कमरे में बंद करके रखना पड़ा. प्रधान शिक्षक का भी घेराव किया गया.
Advertisement
बालुचर के हिंदी हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं का फूटा आक्रोश
मालदा : मालदा शहर के दक्षिण बालुचर इलाका स्थित हिन्दी हाईस्कूल में दो शिक्षकों पर अश्लील व्यवहार का आरोप सामने आने के बाद छात्र-छात्राओं का आक्रोश भड़क उठा. हालात पर काबू पाने के लिए इंगलिशबाजार थाना पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के आक्रोश से दोनों आरोपी शिक्षकों को बचाने के लिए […]
इस घटना को लेकर बुधवार दोपहर से लेकर शाम करीब चार बजे तक बालुचर इलाके में तनाव बना रहा. हालात संभालने के लिए पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पार्षद कृष्णेंदु चौधरी भी पहुंचे. विभिन्न पक्षों से काफी देर तक चर्चा करने के बाद उन्होंने मामले को शांत कराया और इंगलिशबाजार थाना पुलिस दोनों शिक्षकों को हिरासत में लेकर गयी.
आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि राजेश साहा और स्नेहाशीष सिंह नामक दो शिक्षक रोज ही पांचवीं से लेकर दसवीं तक की छात्राओं के साथ अशालीन व्यवहार करते थे. कई छात्राओं को अकेले बुलाकर उन्होंने उसके साथ अश्लीलता भी की.
आरोप है कि ऐसा एक महीने से भी अधिक समय से चल रहा था. शिक्षकों की धमकी के कारण छात्राएं मुंह खोलने से डर रहीं थी. बुधवार को भी पांचवीं की एक छात्रा को जब इनदोनों शिक्षकों को हाथ लगाया तो वह रोने लगी.
इसके बाद घटना की चर्चा पूरे स्कूल में फैल गयी. यह जानने के बाद छात्र-छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा. खबर पाकर उनके अभिभावक भी पहुंच गये. प्रधान शिक्षक कक्ष के सामने विरोध प्रर्दशन के अलावे कई क्लास रूम में भी तोड़फोड़ की गयी.
इस संबंध में स्कूल के प्रधान शिक्षक आनंद कुमार राम ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दी. वहीं डीएसपी विपुल मजूमदार ने बताया कि छात्र-छात्राओं के आरोप की छानबीन की जा रही है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन से भी बात हो रही है. उन्होंने लाठीचार्ज किये जाने की बात से इंकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement