समर्थकों ने दिनहाटा व कूचबिहार राज्य सड़क किया पथावरोध, एक गिरफ्तार
Advertisement
भाजपा नेता के घर पर बमबाजी
समर्थकों ने दिनहाटा व कूचबिहार राज्य सड़क किया पथावरोध, एक गिरफ्तार कूचबिहार :अर्पिता नारायण नामक एक भाजपा महिला नेता के घर पर बम गिराने का आरोप सामने आया है. इसके खिलाफ शनिवार को कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के कलाकाटा इलाके के दिनहाटा-कूचबिहार राज्य सड़क पर शनिवार सुबह पथावरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने […]
कूचबिहार :अर्पिता नारायण नामक एक भाजपा महिला नेता के घर पर बम गिराने का आरोप सामने आया है. इसके खिलाफ शनिवार को कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के कलाकाटा इलाके के दिनहाटा-कूचबिहार राज्य सड़क पर शनिवार सुबह पथावरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बमबारी की घटना में दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की. घटना की खबर पाकर कूचबिहार कोतवाली थाने से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. आईसी सौम्यजीत राय ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर अवरोध को रद किया. इसके कुछ ही देर में कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस ने पानीशाला के पाकुरतला इलाके के निवासी लतिफा मियां को गिरफ्तार कर लिया.
बम गिराने को लेकर भाजपा नेता का आरोप है कि तृणमूल नेता रवींद्रनाथ घोष ने इलाके में एक रैली निकाली व बदमाशों उकसा गये. वही लोग बम गिराकर इलाके में आतंक पैदा करना चाहता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से व्यवस्था नहीं की गयी तो इलाके में आन्दोलन किया जायेगा. हालांकि उस बदमाश की गिरफ्तारी के बाद भी उसके साथ तृणमूल का संपर्क नहीं पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement