17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के प्रदेश महासचिव पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बिना किसी तथ्य के खुद को एसजेडीए घोटाले में घसीटे जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव राजू बनर्जी पर कोलकाता हाइकोर्ट में मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है. रविवार को उन्होंने शहर के मैनाक टूरिस्ट लॉज में संवाददाताओं से कहा […]

सिलीगुड़ी : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बिना किसी तथ्य के खुद को एसजेडीए घोटाले में घसीटे जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव राजू बनर्जी पर कोलकाता हाइकोर्ट में मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है.

रविवार को उन्होंने शहर के मैनाक टूरिस्ट लॉज में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के लोग बेसिर-पैर के आरोप लगाते हैं. बता दें कि हाल ही में, सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में आये राजू बनर्जी ने मीडिया के सामने गौतम देव पर एसजेडीए घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच और गौतम देव की गिरफ्तारी की मांग की थी.
रविवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गौतम देव ने कहा कि कुछ बोलने से पहले भाजपा के लोगों को तथ्य इकट्ठा कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि उस वक्त एसजेडीए के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य थे. उस घटना के बाद थानों में कई एफआइआर भी दर्ज करायी गयी थीं.
जिसके बाद उस वक्त के पुलिस कमिश्नर केजे रमन ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में जादवपुर विश्वविद्यालय के चार एचओडी को लेकर गठित कमेटी ने एसजेडीए में टेंडर प्रक्रिया व कामकाज पर एक जांच रिपोर्ट तैयार की थी. इसके आधार पर एक आरोपी के बैंक अकांट से लगभग 23 करोड़ रुपये जब्त किये गये थे.
एसजेडीए के सीईओ, आइएएस अधिकारी किरण कुमार गोदाला व अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. 150-200 करोड़ रुपये के टेंडर रद्द किये गये थे. मंत्री ने बताया कि उक्त घटना से सीख लेने के बाद एसजेडीए के कामों में पारदर्शिता लाने के लिए उन्होंने देश में पहली बार मुंबई की एक कंपनी के साथ मिलकर ऑनलाइन एलयूसीसी को लागू किया था.
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआइ तथा ईडी भी कर रही हैं. घटना के छह साल बाद भी केंद्र की ये सरकारी संस्थाएं कोई सबूत पेश नहीं कर पायी हैं. इस मामले को लेकर कोलकाता हाइकोर्ट में केस चल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों पर बयान देने से पहले भाजपा नेता को अध्ययन कर लेना चाहिए. मंत्री ने कहा कि उन्होंने गुआजोत श्रीरामतला में अपनी 44 बीघा जमीन इलाके के लोगों को दान में दे दी है.
इसके बावजूद भाजपा के नेता कुछ जाने बगैर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं. गौतम देव ने कहा कि इससे उनकी छवि को नुकसान हुआ है. वे राज्य के पर्यटन मंत्री होने के साथ सिलीगुड़ी में‍ ही पले-बढ़े हैं. उनकी शहर में एक साख है. मंत्री ने कहा कि राजू बनर्जी के बयान से उनकी छवि धूमिल हुई और वे इस मामले को कोलकाता हाइकोर्ट ले जायेंगे.
मैं किसी से डरनेवाले नहीं : राजू बनर्जी
मानहानि के मुकदमे की चेतावनी पर भाजपा के प्रदेश महासचिव राजू बनर्जी ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘जो संविधान व कानून को नहीं मानते वे कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. दम है तो जनता के कोर्ट में जायें.’ भाजपा नेता ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में मंत्री के विधानसभा क्षेत्र डाबग्राम-फुलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस 80 हजार वोट से पिछड़ी है.
उन्होंने कहा कि खुद मंत्री ने गाजलडोबा इलाके में जगह कम पड़ने पर तृणमूल नेताओं से जगह लेने की बात कही है. उन्होंने सवाल किया कि इतनी जमीन तृणमूल नेताओं के पास कहां से आयी? जनता ने अपना फैसला दे दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में क्यों रखा है, यह उन्हें नहीं मालूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें