शहर के कई स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी
Advertisement
सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे प्राइवेट स्कूल प्रबंधन
शहर के कई स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी कई स्कूलों की खिड़कियों में ग्रिल नहीं तो किसी में फायर सिस्टम का अभाव स्कूल प्रबंधन द्वारा लापरवाही की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: एसडीओ सिलीगुड़ी : स्कूल प्रबंधन द्वारा लापरवाही की शिकायत आम बात हो गयी है. आए दिन देश के अलग-अलग जगहों से इस तरह […]
कई स्कूलों की खिड़कियों में ग्रिल नहीं तो किसी में फायर सिस्टम का अभाव
स्कूल प्रबंधन द्वारा लापरवाही की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: एसडीओ
सिलीगुड़ी : स्कूल प्रबंधन द्वारा लापरवाही की शिकायत आम बात हो गयी है. आए दिन देश के अलग-अलग जगहों से इस तरह की खबरें आती रहती है. इसका खामियाजा छात्रों को जान देकर चुकानी पड़ती है. यह सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. हर माता-पिता जब सुबह-सुबह अपने बच्चों को स्कूल के लिए भेजते हैं, उस वक्त उनकी आंखों में बच्चों के सुनहरे भविष्य का सपना होता है.
बच्चे को स्कूल की बस पर चढ़ाते वक्त या स्कूल के गेट पर अपने बच्चे को छोड़ते वक्त उन्हें इस बात का भरोसा होता है कि उनका बच्चा एक ऐसी जगह जा रहा है जहां उसे घर से ज्यादा सुरक्षा मिलेगी. जहां वो खेलने-कूदने के साथ ही कुछ नया सीखेगा.
लेकिन अब हालात बदलते जा रहे हैं. अब बच्चे को स्कूल भेजने के बाद माता-पिता के हाथ से मोबाइल नहीं छूटता है. उनका ध्यान अपने काम पर कम और मोबाइल पर ज्यादा होता है. हर समय उनके मन में ये खौफ बैठा रहता है कि कहीं स्कूल से किसी दुर्घटना की खबर न आ जाए. तीन दिन पहले सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में एक दुघर्टना हुई थी. जिसमें खिड़की से गिरकर एक छात्र को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इन घटनाओं ने अभिभावकों को स्कूलों में अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है. हाल-फिलहाल में हुई घटनाओं के मद्देनजर सीबीएसई ने स्कूलों के लिए कई तरह के गाइडलाइन जारी किए हैं. इसमें समय-समय पर स्कूलों की सुरक्षा का निरीक्षण करना व पुलिस वेरिफिकेशन करना आदि शमिल है. इसके अलावा शिक्षकों और अभिभावकों का एक पैनल बनाकर समस्याओं को दूर करने का निर्देश भी दिया गया है. गाइडलाइन में स्कूलों को सुरक्षा के मामलों में सतर्कता बरतने और प्रशासनिक नियमों का पालन करने का भी सुझाव दिया गया है.
क्या कहना है गार्जियन फोरम का: गार्जियन फोरम के अध्यक्ष संदीपन भट्टाचार्य ने कहा कि स्कूलों की मनमानी व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले साल भी जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था. उस पर जिलाधिकारी के ओर से स्कूल प्रबंधन को गाइडलाइन जारी किया गया था, पर स्कूल प्रबंधन उस गाइडलाइन को ताक पर रख काम कर रहे हैं. नारायणा स्कूल के उपरी कमरे में ग्रिल न होने से यह हादसा हुआ था. यह तो साफ-साफ लापरवाही का मामला है. स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ जिलाधिकारी को गार्जियन फोरम की ओर से ज्ञापन दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement