Advertisement
एक माह से बंद है एटीएम सेवा, स्थानीय लोग परेशान
नागराकाटा : बीते दो माह से एटीएम पारिसेवा बंद होने से लुकसानवासियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लुकसान चाय बागानों से गिरा हुआ ग्राम अंचल क्षेत्र है. लुकसान ग्राम अंचल अंतर्गत सात चाय बागान और कई ग्रामीण इलाके हैं. चाय बागान एवं बस्ती से घिरे क्षेत्र में हजारों की संख्या में […]
नागराकाटा : बीते दो माह से एटीएम पारिसेवा बंद होने से लुकसानवासियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लुकसान चाय बागानों से गिरा हुआ ग्राम अंचल क्षेत्र है. लुकसान ग्राम अंचल अंतर्गत सात चाय बागान और कई ग्रामीण इलाके हैं.
चाय बागान एवं बस्ती से घिरे क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं. परंतु यहां एटीएम सेवा पिछले एक माह से बंद है. जिससे लुकसान ग्राम अंचल के हजारों निवासियों को एटीएम सेवा से वंचित होना पड़ रहा है. इससे काफी दिक्कतों का सामना करने की बात स्थानीय लोगों ने कही है.
लुकसान व्यवसायी समिति के सचिव एवं स्थानीय समाजसेवी सभापति महावीर प्रसाद, मिंटू गोस्वामी, पवन रुंगटा, पापाई विश्वास ने कहा कि लुकसान मोड़ में तीन एटीएम अस्तित्व में था. उसमें से दो पहले ही बंद हो चुका है. एक एटीएम माह भर पहले से बंद पड़ा हुआ है. यूनाइटेड बैंक का एटीएम किस कारण से खराब हुआ है. इसकी जानकारी दिए बिना पिछले एक महीनों से एटीएम बंद पड़ा है. जिससे दूरदराज के चाय बागानों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिससे व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ रहा है.बिना कोई सूचना दिए बिना इस तरह एटीएम पर सेवा बंद करने पर व्यवसायियों ने निंदा की है. व्यवसायी का कहना है कि यह क्षेत्र चाय बागानों से घिरा हुआ है. पैसा निकासी के लिए काफी चाय श्रमिक बाहर से यहां आते हैं. एटीएम बंद होने से ग्राहकों को खाली हाथ घर लौटना पड़ता है. व्यवसायियों ने प्रशासन एवं बैंक से मांग किया कि जल्द से जल्द एटीएम सेवा को चालू किया जाय. जिससे आमलोगों को राहतम मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement