कर्सियांग : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में गत 29 जून को आयोजित ग्लोब इंडिया सुंदरी प्रतियोगिता में कर्सियांग निवासी 16 वर्षीय निवृत्ति प्रधान को दो खिताब मिले हैं.
दिल्ली से लौटने के बाद कर्सियांग के बर्दवान रोड निवासी निर्मल प्रधान व विंध्या प्रधान की पुत्री निवृत्ति प्रधान ने बताया कि ग्लोब इंडिया सुंदरी प्रतियोगिता के तहत उन्होंने मिस फोटोजेनिक व मिस पॉपुलर के खिताब हासिल किये. देश के छह हजार प्रतियोगियों में कुल 16 प्रतियोगियों को चयन किया गया था. वह टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रही. निवृत्ति फिलहाल ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययनरत है.