शादी का प्रस्ताव ठुकराने से क्षुब्ध युवती ने दिया धरना
Advertisement
धोखेबाज प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी प्रेमिका
शादी का प्रस्ताव ठुकराने से क्षुब्ध युवती ने दिया धरना मौके पर पहुंची एनजेपी थाना व माटीगाड़ा पुलिस काफी समझाने के बाद युवती को थाने लाया गया सिलीगुड़ी : प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी द्धारा शादी का प्रस्ताव ठुकराने से झुब्ध प्रेमिका गुरुवार को प्रेमी के घर […]
मौके पर पहुंची एनजेपी थाना व माटीगाड़ा पुलिस
काफी समझाने के बाद युवती को थाने लाया गया
सिलीगुड़ी : प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी द्धारा शादी का प्रस्ताव ठुकराने से झुब्ध प्रेमिका गुरुवार को प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गयी. अस दौरान काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसकी खबर मिलते ही एनजेपी थाना के साथ ही माटीगाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने युवती से पूरे मामले की जानकारी ली. काफी समझाने के बाद भी युवती प्रेमी के घर के सामने से उठने का नाम ही नहीं ले रही थी. हालांकि पुलिसकर्मियों द्वारा काफी कोशिश करने के बाद युवती को थाने लाया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती एनजेपी थाना इलाके की रहने वाली है.
वहीं इसका प्रेमी संदीप सरकार माटीगाड़ा थाना अंतर्गत पतिरामजोत का निवासी है. पुलिस शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. वहीं पीड़िता के परिवार वालों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले पीड़िता ने एनजेपी थाने में मामला दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement