दार्जिलिंग : चुनाव आता-जाता रहता है, लेकिन ज्वाइंट फोरम चाय श्रमिकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है. उक्त बातें ज्वाइंट फोरम हिल के संयोजक एवं श्रमिक नेता जेवी तमांग ने कही है. बुधवार को शहर के जज बाजार स्थित माकपा कार्यलाय में ज्वाइंट फोरम की एक बैठक आयोजित हुई.
Advertisement
दार्जिलिंग : श्रमिकों को जल्द मिले न्यूनतम मजदूरी : ज्वाइंट फोरम
दार्जिलिंग : चुनाव आता-जाता रहता है, लेकिन ज्वाइंट फोरम चाय श्रमिकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है. उक्त बातें ज्वाइंट फोरम हिल के संयोजक एवं श्रमिक नेता जेवी तमांग ने कही है. बुधवार को शहर के जज बाजार स्थित माकपा कार्यलाय में ज्वाइंट फोरम की एक बैठक आयोजित हुई. आयोजित बैठक में श्रमिक नेता एवं […]
आयोजित बैठक में श्रमिक नेता एवं पूर्व सांसद समन पाठक खासतौर पर मौजूद रहे. वहीं श्रमिक नेताओं में ज्वाइंट फोरम हिल के संयोजक जेवी तमांग, प्रचार प्रसार सचिव सुनील राई, विनोद गुरुंग, दिलीप दिलपाली आदि मौजूद रहे.
वरिष्ठ श्रमिक नेता लक्ष्मण प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुए बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ज्वाइंट फोरम के संयोजक जेवी तमांग ने कहा कि चुनावी अधिसूचना जारी होने से पहले चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी को लेकर सरकार, श्रमिक संगठन और मालिक पक्ष के बीच बैठक हुई थी. उक्त बैठक में सरकार पक्ष ने अंतिम बैठक होने की बात कही थी.
लेकिन आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी न्यूनतम मजदूरी की घोषणा नहीं की गयी है. इसलिये बैठक में सोमवार को ज्वाइंट फोरम ने एएलसी कार्यालय, पीएफ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करके विभागीय अधिकारियों को न्यूनतम मजदूरी शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. इसी तरह से ज्वाइंट फोरम ने बैठक में चाय बागानों में गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया है.
पिछले लोकसभा चुनाव में हार और जीत हासिल करने वाले दोनों पक्षों ने चुनावी जनसभाओं में जनता के सामने चाय श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, घक-जमीन का पर्चा पट्टा आदि दिलाने का वादा किया गया था. उस वादे को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. बैठक में पहाड़ के कुछ चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों के सेवानिवृति के बाद भी अभी तक पीएफ व ग्रेच्यूटी का राशि नहीं मिल सका है. यह काफी दुखद है. इन सभी विषयों पर बैठक में चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement