13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने पहले सूंड़ से उठाकर बच्ची को आंगन में रखा, फिर मचाया उत्पात

जान बचाकर किसी तरह से भागे माता-पिता नागराकाटा : एक दंतैल हाथी ने घर पर हमला कर तोड़फोड़ मचाते हुए अंदर प्रवेश कर गया. घर के अंदर साढ़ साल की बच्ची थी, जिसे हाथी ने सूंढ़ में लपेटकर सावधानी से आंगन में रख कर पुन: घर में घुसा और अनाज को चट कर गया. उस […]

जान बचाकर किसी तरह से भागे माता-पिता

नागराकाटा : एक दंतैल हाथी ने घर पर हमला कर तोड़फोड़ मचाते हुए अंदर प्रवेश कर गया. घर के अंदर साढ़ साल की बच्ची थी, जिसे हाथी ने सूंढ़ में लपेटकर सावधानी से आंगन में रख कर पुन: घर में घुसा और अनाज को चट कर गया. उस दौरान बच्ची के मां-पिता ने हाथी के नीचे से निकलकर जान बचाते हुए भाग निकले.
बच्ची हाथी के भय से अस्वस्थ हो गयी, जिसे बाद में मालबाजार अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. घटना नागराकाटा ब्लॉक के खयेरकाटा गांव की है. मंगलवार सुबह हुई घटना के बाद परिवार भय के साथ सदमें में है. घायल बच्ची का नाम संगीता राय (4) है, जबकि पिताजी का नाम छबिलाल राय और मां लक्ष्मी राय हैं.जानकारी के अनुसार निकट के डायना जंगल से दो हाथी दक्षिण खयेरकाटा में प्रवेश किया. उसमें से एक हाथी छबिलाल के घर में प्रवेश किया. हाथी घर को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर गया. प्रवेश करते ही हाथी ने बच्ची को करीब देखा.
लेकिन बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाकर सूंढ़ से उठाकर आंगन में सुरक्षित रख दिया. उसके बाद घर के अंदर रखा सभी खाद्य सामान चटकर शेष को नष्ट कर दिया. उस दौरान घर के अंदर के मौजूद मां-पिताजी हाथी के नीचे से भागने में कामयाब हो गये. उसके बाद आंगन में पड़े बच्ची को लेकर वहां से भागे. बच्ची की मां लक्ष्मी राय ने बताया कि हाथी ने हमला कर घर को तोड़ दिया. उस समय हम तीन सदस्य घर के अंदर थे. हाथी बच्ची को सूंढ़ में लेकर आंगन में रख दिया. इस घटना को हमलोग लाचार होकर देख रहे थे. फिर हाथी घर के अंदर घुसा तो मौका देखकर आंगन से बच्ची को उठाकर भागने में कामयाब हुए. इस घटना के भय से बच्ची काफी डरी हुई है. बार-बार उल्टी कर रो रही है और तेज बुखार भी आ गया है. खुनिया वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची व बच्ची को उपचार के लिए मालबाजार अस्पताल ले जाया गया. वन विभाग ने बच्ची के उपचार का खर्च वहन करने की बात कही है.
जान बचाकर किसी तरह से भागे माता-पिता
नागराकाटा. एक दंतैल हाथी ने घर पर हमला कर तोड़फोड़ मचाते हुए अंदर प्रवेश कर गया. घर के अंदर साढ़ साल की बच्ची थी, जिसे हाथी ने सूंढ़ में लपेटकर सावधानी से आंगन में रख कर पुन: घर में घुसा और अनाज को चट कर गया. उस दौरान बच्ची के मां-पिता ने हाथी के नीचे से निकलकर जान बचाते हुए भाग निकले. बच्ची हाथी के भय से अस्वस्थ हो गयी, जिसे बाद में मालबाजार अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. घटना नागराकाटा ब्लॉक के खयेरकाटा गांव की है.
मंगलवार सुबह हुई घटना के बाद परिवार भय के साथ सदमें में है. घायल बच्ची का नाम संगीता राय (4) है, जबकि पिताजी का नाम छबिलाल राय और मां लक्ष्मी राय हैं.जानकारी के अनुसार निकट के डायना जंगल से दो हाथी दक्षिण खयेरकाटा में प्रवेश किया. उसमें से एक हाथी छबिलाल के घर में प्रवेश किया. हाथी घर को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर गया. प्रवेश करते ही हाथी ने बच्ची को करीब देखा.
लेकिन बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाकर सूंढ़ से उठाकर आंगन में सुरक्षित रख दिया. उसके बाद घर के अंदर रखा सभी खाद्य सामान चटकर शेष को नष्ट कर दिया. उस दौरान घर के अंदर के मौजूद मां-पिताजी हाथी के नीचे से भागने में कामयाब हो गये. उसके बाद आंगन में पड़े बच्ची को लेकर वहां से भागे. बच्ची की मां लक्ष्मी राय ने बताया कि हाथी ने हमला कर घर को तोड़ दिया. उस समय हम तीन सदस्य घर के अंदर थे.
हाथी बच्ची को सूंढ़ में लेकर आंगन में रख दिया. इस घटना को हमलोग लाचार होकर देख रहे थे. फिर हाथी घर के अंदर घुसा तो मौका देखकर आंगन से बच्ची को उठाकर भागने में कामयाब हुए. इस घटना के भय से बच्ची काफी डरी हुई है. बार-बार उल्टी कर रो रही है और तेज बुखार भी आ गया है. खुनिया वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची व बच्ची को उपचार के लिए मालबाजार अस्पताल ले जाया गया. वन विभाग ने बच्ची के उपचार का खर्च वहन करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें