पर्यटन मंत्री ने ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी व ड्रग्स इंस्पेक्टर को नजरदारी बढ़ाने का दिया निर्देश
Advertisement
घटिया व नकली दवा बेचनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : गौतम
पर्यटन मंत्री ने ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी व ड्रग्स इंस्पेक्टर को नजरदारी बढ़ाने का दिया निर्देश दवाओं पर छूट देना, ना देना दुकानदार की मर्जी उपभोक्ताओं को भी सावधानी से दवा खरीदने की दी नसीहत सिलीगुड़ी : जो दुकानदार घटिया क्वालिटी की दवा धड़ल्ले से बेच रहे हैं वे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे […]
दवाओं पर छूट देना, ना देना दुकानदार की मर्जी
उपभोक्ताओं को भी सावधानी से दवा खरीदने की दी नसीहत
सिलीगुड़ी : जो दुकानदार घटिया क्वालिटी की दवा धड़ल्ले से बेच रहे हैं वे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. इस तरह की दवा बेचनेवालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दवा दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी. सोमवार को मल्लागुड़ी स्थित मैनाक टूरिस्ट लॉज स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में दवा कारोबारियों से जुड़ी संगठन बंगाल कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की दार्जिलिंग जिला इकाई के प्रतिनिधियों के साथ काफी देर तक मीटिंग के बाद यह चेतावनी खुदरा व थोक दवा कारोबारियों को दी.
गौतम देव ने साफ लहजों में कहा कि घटिया व नकली दवा की बिक्री पर रोक लगाना काफी जरूरी है. ऐसी दवाओं के सेवन से मरीज और भी कई अन्य बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार की ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी व जिला स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर को और नजरदारी बढ़ाने की बात कही. बैठक के दौरान ही उन्होंने फोन पर ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये.
उन्होंने बीसीडीए के प्रतिनिधिमंडल को सलाह देते हुए कहा कि कौन दवा दुकानदार अपने उपभोक्ताओं को कितनी छूट देता है, यह उनका निजी मामला है. इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. लेकिन छूट देने के बदले अगर दुकानदार घटिया दवा बेचता है तो कानूनन उसकी लाइसेंस रद्द की जायेगी. साथ ही उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. उन्होंने दवा खरीदने के दौरान उपभोक्ताओं को भी सावधानी बरतने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आजकल ऑनलाइन दवाओं की बिक्री भी खूब हो रही है.
ऑनलाइन दवा खरीदने पर बाजार की तुलना में ग्राहकों को काफी छूट दी जाती है. इन ऑनलाइन दवाओं की गुणवत्ता पर भी उन्होंने संदेह जताया. उन्होंने उपभोक्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि दवा खरीदने के दौरान जरा भी संदेह होने पर स्थानीय पुलिस या फिर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें. जरूरत पड़ने पर विभाग द्वारा शिकायकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी. दूसरी ओर दवा कारोबारियों व बीसीडीए के प्रतिनिधिमंडल की ओर से जिला सचिव विजय गुप्ता ने मंत्री के साथ हुई बैठक को काफी संतोषजनक बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement